ETV Bharat / state

आदिवासी नेताओं ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद कई मुद्दों पर सरकार के रुख को बताया ढुलमुल

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:07 PM IST

सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए बातचीत से हल निकालने और आदिवासी समाज को विश्वास में लेकर कदम उठाने की मांग की है. दरअसल, भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने हाल ही में एक बैठक बस्तर के आदिवासी नेताओं से की है. करीब दो घंटे चली इस बैठक में नक्सल समस्या (Naxal problem in chhattisgarh) समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.

sarva-adivasi-samaj-president-sohan-potai-gave-a-statement-regarding-the-solution-of-naxal-problem-in-raipur
आदिवासी नेताओं ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद कई मुद्दों पर सरकार के रुख को बताया ढुलमुल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने हाल ही में एक बैठक बस्तर के आदिवासी नेताओं से की है. करीब दो घंटे चली इस बैठक में नक्सल समस्या (Naxal problem in chhattisgarh) समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. नक्सल समस्या के हल के लिए सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) ने बातचीत से हल निकालने और आदिवासी समाज को विश्वास में लेकर कदम उठाने की मांग की है.

आदिवासी नेताओं ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद कई मुद्दों पर सरकार के रुख को बताया ढुलमुल

'नक्सल समस्या के लिए अधिकृत समिति बनाएं सीएम'

समाज के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहा है. इस बैठक में शामिल वरिष्ठ आदिवासी नेता सोहन पोटाई ने बताया कि अगर सरकार चाहती है कि हम नक्सल समस्या के समाधान के लिए बातचीत करें. इसके लिए सरकार पहले कुछ लोगों की अधिकृत समिति बना दे और गाइडलाइन तय कर दे. जिसके दायरे में रहकर बातचीत की जा सकती है. ऐसा नहीं होने पर जो इस दिशा में पहल करेंगे उन्हें ही समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में भर्ती प्रक्रिया को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने जताई नाराजगी

सिलगेर मुद्दे पर सीएम ने बुलाई थी आदिवासियों नेताओं की बैठक

दरअसल पिछले दिनों सुकमा जिले के सिलगेर में सीआरपीएफ कैंप की स्थापना के विरोध में जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हुआ, उसी के मद्देनजर ये बैठक बुलाई गई. इसमें बस्तर संभाग के लगभग 17 नेताओं ने हिस्सा लिया. नक्सल समस्या के साथ ही नौकरी में प्रमोशन और पेसा कानून के संबंध में इसमें महत्वपूर्ण चर्चा हुई है. आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि आदिवासी नेतृत्व नक्सल जैसे गंभीर मुद्दे पर आगे बढ़ने के पहले सरकार की ओर से कुछ और पहल की उम्मीद कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.