ETV Bharat / state

सरोज पांडे का बघेल सरकार पर प्रहार, धान खरीदी पर झूठ बोल रहे बघेल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 11:52 PM IST

Politics On Paddy Purchased In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान तिहार की शुरुआत के बाद प्रदेश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही झूठ बोलते आ रहे हैं. Saroj Pandey attacks Baghel government

Saroj Pandey attacks Baghel government
सरोज पांडे का बघेल सरकार पर प्रहार

धान खरीदी पर झूठ बोलते रहे हैं सीएम

रायपुर: चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हर मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद सरोज पांडे ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "भाजपा सबके साथ सबका विकास के तहत काम करती है". तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. बीजेपी कभी भी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है."

कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की: इसके साथ ही सांसद सरोज पांडे ने कहा कि, "कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भले ही जाने अनजाने में इस बात को स्वीकार किया कि धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार धान का 2200 रुपये देती है. जबकि राज्य सरकार 600 रुपये देती है. इसके लिए मैं जयराम रमेश को साधुवाद करती हूं. भारत के इतिहास में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस ने की है. तुष्टिकरण की राजनीति करने के कारण भारत के क्या हालत है. इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं. भारतीय जनता पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है. हम तुष्टिकरण की बात नहीं करते, हम विकास की बात करते हैं. भारतीय जनता पार्टी सबके साथ सबका विकास की बात करती है."

महासमुंद से मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी पर प्रहार, हमने देश को खड़ा किया आपने देश बेच दिया, जनता देगी जवाब
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे
Politics In Paddy Purchase : धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत, कांग्रेस बीजेपी के अपने-अपने दावे

साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने कहा कि, "कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जाने अनजाने में धान खरीदी को लेकर जो बातें कही है. उसके लिए मैं जयराम रमेश को साधुवाद करती हूं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ये जरूर पूछना चाहती हूं कि वे बार-बार चिल्ला चिल्ला कर कहते हैं कि केंद्र की सरकार उनका सहयोग नहीं कर रही है. इस विषय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं या फिर उप मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. इन दोनों में से कोई ना कोई जरूर झूठ बोलते हैं."

बता दें कि चुनाव से पहले हर मुद्दे को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. इस बीच बुधवार से छत्तीसगढ़ में धान तिहार शुरू हुआ है. अब बीजेपी कांग्रेस को इस मुद्दे को लेकर भी घेर रही है. वहीं, अब तक सरोज पांडे के बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.