ETV Bharat / state

स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत: 30 सितंबर तक रायपुर रेल मंडल का स्वच्छता जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:06 PM IST

रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर 16-30 सितंबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के दिशा-निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

Raipur Railway Division is running cleanliness awareness campaign
रायपुर रेल मंडल चला रहा स्वच्छता जागरूकता अभियान

रायपुर: भारतीय रेलवे की ओर से 'स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत' के तहत स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा का 16 से 30 सितंबर तक आयोजन किया जा रहा है. इस स्वच्छता-पखवाड़ा के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हर दिन के थीम के अनुसार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर रेल मंडल ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ प्रभात फेरी निकालकर किया गया. इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के खिलाड़ियों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया.

Rally taken out of WRS Colony
डब्लूआरएस कॉलोनी से निकाली गई रैली

प्रभात फेरी डब्लूआरएस कॉलोनी से मंडल रेलवे अस्पताल क्रॉस करते हुए बालाजी चौक से डीआरएम ऑफिस पहुंची. इस दौरान सभी ने सामाजिक दूरी रखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन किया. इस दौरान लोगों से मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई.

बिलासपुर रेल मंडल ने ढूंढा आपदा में अवसर, कोरोना काल में कई महत्वपूर्ण कार्यों को दिया अंजाम

स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के दिशा निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता-पखवाड़ा के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद मंडल स्तर पर कई अधिकारियों को नामित किया गया. रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम उदघोषणा फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से भी यात्रियों से स्वच्छता अपनाने और उनसे भी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया गया.

Cleanliness awareness campaign organized till 30 September
30 सितंबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन

लॉकडाउन में धनबाद रेल मंडल को हो रहा भारी नुकसान, फिर भी गढ़ दिया नया कीर्तिमान

रायपुर रेल मंडल के सभी कार्यालयों में दिलाई गई शपथ

रायपुर रेल मंडल के सभी कार्यालयों स्टेशनों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ ली. उन्होंने कहा कि 'महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया. अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे. कार्यस्थल से शुरूआत कर इसे गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे'. स्वयं गंदगी न करेंगे ना ही किसी और को करने देंगे.

Raipur Railway Division organized cleanliness awareness campaign
रायपुर रेल मंडल ने किया स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन

लोगों को दिलाई गई शपथ

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सभी विभागों में अपने-अपने कार्यस्थल पर सभी कर्मियों अधिकारियों ने शपथ ली. स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मैनेजरों ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सभी को शपथ दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.