ETV Bharat / state

रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट के भगवान सचिन उतरेंगे रायपुर की पिच पर

author img

By

Published : May 2, 2022, 4:29 PM IST

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. एक बार फिर रायपुर में क्रिकेट प्रेमियों को सचिन और सहवाग की बैटिंग देखने को मिलेगी.

Road Safety World Series cricket tournament 2022
रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया जा रहा है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी अपना दम दिखाते नजर आएंगे. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग शहीद नारायण सिंह क्रेकिट स्टेडियम की पिच पर खेलते नजर आएंगे.मिली जानकारी के अनुसार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत के दो मैच खेले जाने हैं.

किस टीम से होगा इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला: 15 जून 2022 को इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा. इसके बाद 18 जून को इंडिया लीजेंड्स की टक्कर दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से होगी. दोनों ही मैच शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के माध्यम से लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए यह टूर्नामेंट खेला जाता है.

थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट



5 जून से शुरू होगा रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट: रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 5 जून से होने जा रहा है. इसका फाइनल मुकाबला 3 जुलाई को लखनऊ में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका , ऑस्ट्रेलिया , वेस्टइंडीज , बांग्लादेश , न्यूजीलैंड , इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी. रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट पहले फरवरी-मार्च में खेला जाना था लेकिन आईपीएल की वजह से इस टूर्नामेंट को मई-जून में आयोजित किया गया है. रायपुर में भारत के दो मैच खेले जाने हैं. जिसमें पहला मैच 15 जून को इंग्लैंड लीजेंड्स के साथ होगा और दूसरा मैच 18 जून को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से होगा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीजः श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हराया



पिछले साल टीम इंडिया ने रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया था कब्जा: आपको बता दें कि पिछले साल कोविड-19 की वजह से रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के पूरे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे. रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 6 टीमें रायपुर आई थी. जिसमें साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड , श्रीलंका , वेस्टइंडीज , बांग्लादेश और भारत की टीमें शामिल थी. सभी टीमों को पछाड़ते हुए भारत लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स फाइनल में पहुंचे थे. फाइनल में भारत लीजेंड्स ने जीत दर्ज की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.