ETV Bharat / state

धमतरी में गिरा सड़क हादसों का ग्राफ, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:33 PM IST

धमतरी में पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटना में थोड़ी कमी आई है. road accidents decreased in dhamtari जिले में 2022 के लिए ब्लैक और ग्रे स्पॉट का चिन्हांकन होगा ताकि इस साल हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल और मृत लोगों की संख्या को भविष्य में नगण्य किया जा सके. dhamtari news update इस साल 2021 के हिसाब से एक ब्लैक स्पॉट और चार ग्रे स्पॉट जिले में हैं. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वर्ष 2021 और 2022 की सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक जानकारी प्रभारी कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने ली. बताया गया कि पिछले साल के सड़क हादसों में मृत्यु की तुलना में इस साल 9.03 प्रतिशत की कमी आई है.

Reduction in road accidents
धमतरी में सड़क हादसे में आई कमी

धमतरी में सड़क हादसे में आई कमी

धमतरी: वर्ष 2021 में 331 सड़क दुर्घटनाओं में 166 लोगों की मौत हुई. इस साल यह संख्या घटकर 151 हुई. road accidents decreased in dhamtari इसी तरह पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में 317 लोग घायल हुए. जिसका आंकड़ा इस 336 रहा. इस पर प्रियंका महोबिया ने जल्द से जल्द इस साल हुए हादसों के हिसाब से ब्लैक और ग्रे स्पॉट चिन्हांकित करने पर बल दिया. dhamtari news update ताकि जरूरी एहतियातन व्यवस्था की जा सके. इसमें रंबल स्ट्रिप, गति सीमा और चेतावनी बोर्ड सहित प्रकाश व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित है.

रंबल स्ट्रिप, सूचना बोर्ड लगाया जाएगा: बैठक में बताया गया कि रूद्री रोड में स्थित सुमीत बाजार के दोनों ओर गति नियंत्रण के लिए रंबल स्ट्रिप, सूचना बोर्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया जाएगा. बैठक में नगपालिक निगम धमतरी को आवागमन को सुगम करने के लिए यहां प्रकाश व्यवस्था करने कहा गया है. dhamtari news update प्रभारी कलेक्टर ने शहर में विभिन्न जगहों में यातायात को सुगम बनाने के लिए पार्किंग स्थल निर्धारण के लिए निगम और यातायात अमले को संयुक्त रूप से सर्वे करने भी कहा है. निगम को यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी कि त्योहार के समय में यातायात सुचारू रख सकें. road accidents decreased in dhamtari इसके लिए पहले से ही शहर के व्यवसायियों की बैठक लेकर समझाइश देने, छोटे व्यवसायियों और पसरा वालों के लिए व्यवसाय करने स्थल निर्धारण करने कहा गया है.


चेतावनी सूचक, रोड मार्किंग करने के निर्देश दिए गए: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के तहत आने वाले गांवों में प्रवेश के लिए क्रॉसिंग, मुख्य मार्ग में प्रकाश व्यवस्था, सहायक मार्ग में रंबल स्ट्रिप, सूचनात्मक और चेतावनी सूचक, रोड मार्किंग करने के निर्देश दिए गए. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता ने बताया कि "पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार सोरिद पुल की दोनों ओर रेलिंग मरम्मत कराया गया था. dhamtari news update वह हादसे में टूट गया. अब यहां निर्माण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक


अस्पताल ले जाने वाले को प्रोत्साहित करने का निर्णय: इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि पिछले साल से सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन को सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है. सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर उनकी जान बचने पर गुड सेमेरिटन को पांच हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है. बैठक में इसका मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए. dhamtari news update जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग, घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचा सकें. बैठक एजेंडा पर चर्चा करते हुए प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि "शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार देने सड़क सुरक्षा मित्र बनाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.