ETV Bharat / state

रायपुर सड़क हादसे में आरक्षक दंपति की मौत, अनाथ हो गए 13 माह के जुड़वा बच्चे

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:59 PM IST

road accident in raipur रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दुर्घटना में आरक्षक दंपति की मौत हो गई. जबकि तेरह माह के जुड़वा बच्चे अनाथ हो गए. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. raipur latest news

road accident in raipur
रायपुर सड़क हादसे में आरक्षक दंपति की मौत

रायपुर: road accident in raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. एक बार फिर रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में आरक्षक दंपति की मौत हो गई. जबकि 13 माह के जुड़वा बच्चे अनाथ हो गए. Death of constable couple Vijay Rajput

शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि आरक्षक दंपति शादी समारोह ले लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. दुर्घटना राखी थाना क्षेत्र के निमोरा गांव के पास हुआ. रात करीब दो बजे आरक्षक दंपति शादी समारोह से लौट रहे थे. अज्ञात वाहन ने कार सवार को ठोकर मार दी. यह हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर आरक्षक की पत्नी की मौत हो गई. जबकि आरक्षक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. Death of constable couple Vijay Rajput and Aarti Rajput

हादसे में 13 महीने के जुड़वा बच्चे बचे: इस हादसे में आरक्षक की पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई. आरक्षक की भी मौत अस्पताल में हो गई . लेकिन कार में मौजूद जुड़वा बच्चे बाल बाल बच गए. पुलिस के मुताबिक धमतरी में पदस्थ आरक्षक विजय राजपूत अपनी पत्नी आरती राजपूत और 13 माह के जुड़वा बच्चों के साथ बिलासपुर में आयोजित शादी समारोह में गया था. वहीं से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. raipur latest news

ये भी पढ़ें: Road Accident in Raipur : नवंबर 2021 तक 1597 हादसों में 428 ने गंवाई जान, ये हैं मुख्य एक्सीडेंटल जोन

घटना की जांच में जुटी पुलिस: इस हादसे के बाद निमोरा गांव के पास पुलिस की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. अभी तक अज्ञात वाहन चालक को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. रायपुर में सड़क हादसों की संख्या में लागातार इजाफा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक कर रही है. लेकिन बावजूद इसके हादसों पर ब्रेक नहीं लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.