ETV Bharat / state

DRI का छापा: रायपुर और राजनांदगांव से 42 करोड़ के सोने-चांदी के बिस्किट और रॉड जब्त

author img

By

Published : May 4, 2021, 7:43 AM IST

Updated : May 4, 2021, 1:51 PM IST

DRI ने रायपुर और राजनांदगांव में छापा मारकर 42 करोड़ के सोने-चांदी के बिस्किट और रॉड जब्त किए हैं. विदेशों से सोने-चांदी की स्मगलिंग की गई थी.

revenue-intelligence-directorate-raided-raipur-and-rajnandgaon-and-seized-42-crore-gold-silver-biscuits-and-rods
42 करोड़ के सोने चांदी के बिस्किट और रॉड जब्त

रायपुर: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की रायपुर और इंदौर टीम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर और राजनांदगांव में छापा मारकर 42 करोड़ के सोने-चांदी के बिस्किट और रॉड जब्त किए गए हैं.

revenue-intelligence-directorate-raided-raipur-and-rajnandgaon-and-seized-42-crore-gold-silver-biscuits-and-rods
42 करोड़ के सोने चांदी के बिस्किट और रॉड जब्त

रायपुर के दो तस्करों को पकड़कर टीम ने पूछताछ की तो राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स के बारे में जानकारी मिली. टीम ने वहां छापा मारा तो विदेशों से छत्तीसगढ़ स्मगल किए हुए सोने और चांदी के बिस्किट और रॉड का बड़ा जखीरा टीम के हाथ लगा है. जिसकी कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है.

रायपुर और राजनांदगांव में DRI की कार्रवाई

इस कार्रवाई में रायपुर के तस्करों से 13 किलो सोना, राजनांदगांव के मोहनी ज्वैलर्स के पास से 4545 किलो चांदी, साढ़े चार किलो सोना और 32 लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में अब तक मिली सोने-चांदी की कीमत लगभग 42 करोड़ है. अन्य तीन लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

भिलाई में लूट और चोरी के मामले में युवती समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

विदेशों से हो रही थी स्मगलिंग

DRI की तरफ से कहा गया है कि रायपुर के दो लोग कोलकाता से 13 किलो सोना लेकर आ रहे थे. खुफिया इनपुट के आधार पर इन्हें पकड़ लिया गया. अफसरों ने इन दोनों की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला. लेकिन तभी इनके कपड़ों के अंदर कुछ अजीब लगा. जांचने पर पता लगा कि पीठ की तरफ कपड़ों के अंदर टेप की पट्‌टी से इन्होंने कुछ लपेट रखा था. अफसरों ने पट्‌टी खोली तो विदेशी मार्क के सोने के बिस्किट गिरने लगे. पूछताछ में इन दोनों ने राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स के जसराज शांति लाल बैद को विदेशों से सोना लाकर सप्लाई देने की बात कबूली. इसके बाद टीम राजनांदगांव पहुंची और वहां छापा मारा.

Last Updated : May 4, 2021, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.