Republic Day 2023: राजपथ पर छत्तीसगढ़ के NCC कैडेट्स दिखाएंगे दम, रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ चयन

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:53 PM IST

cadets of chhattisgarh will parade on rajpath

देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है.इस बार 26 जनवरी 2023 यानी गणतंत्र दिवस Republic Day 2023 बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी रायपुर में अभी शुरू हो गई है. दिल्ली के राजपथ पर छत्तीसगढ़ एनसीसी के कुल 30 कैडेट्स परेड करेंगे NCC Cadets of Chhattisgarh will parade on Rajpath Delhi. एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू President Draupadi Murmu से मुलाकात भी होगी.

छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेट्स राजपथ पर करेंगे परेड

रायपुर: छत्तीसगढ़ से इस बार एनसीसी और एनएसएस के 30 कैडेट्स का सेलेक्शन दिल्ली रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ NCC Cadets of Chhattisgarh will parade on Rajpath Delhi है. बात की जाए पिछले साल की तो पिछली बार केवल 9 कैडेट्स का ही सेलेक्शन हो पाया था. इस बार 30 कैडेट्स के सलेक्शन होने से राज्य गौरान्वित हो उठा है. राष्ट्रीय सेवा योजना के 6 स्वयंसेवकों का चयन दिल्ली राजपथ परेड के लिए हुआ है. इनमें तीन लड़के मृत्युंजय साहू, योगेश देवांगन, आयुष्मान चौधरी और तीन लड़कियां प्रियंका साहू, लखनी साहू और शानु वैष्णव शामिल हैं. हर वर्ग में दो-दो स्वयंसेवकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.

छत्तीसगढ़ में राजपथ परेड के लिए कैडेट्स का चयन: जानकारी के अनुसार हर साल मध्यप्रदेश से राजपथ के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन होता था. छत्तीसगढ़ के कैडेट्स वहां पर कैंप करते थे. इस साल छत्तीसगढ़ में ही राजपथ परेड के लिए अंतिम चयन किया गया है. मध्यप्रदेश के सारे एनसीसी कैडेट्स यहीं आकर कैंप कर रहे हैं. वहीं दिल्ली में लगभग एक महीने तक एनसीसी कैडेट्स रुकते हैं. सभी कैडेट्स को अलग-अलग काम के लिए चुना जाता है. वहीं पर रहकर रिहर्सल करते हैं.

यह भी पढ़ें: मरवाही में नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी यूपी के मेरठ से गिरफ्तार

30 बच्चे दिल्ली के लिए रवाना: एनसीसी के मेजर कुलदीप दुबे बताते हैं कि " यह पहली बार है जब राजपथ में परेड के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में हुई. यहां से चयनित 30 बच्चे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और उनकी रिहर्सल की गतिविधियां भी शुरू हो चुकी है. आरडीसी और एनसीसी परेड के लिए कैडेट्स के चयन के दौरान फिजिकल फिटनेस, एकता आदि बिन्दु आदि का मापदंड किया जाता है.

कोविड 19 के नियमों का रखा गया ख्याल: इस साल 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड का लाइव प्रसारण भी किया जाता है. बड़ी संख्या में लोग इस परेड को देखने राजपथ भी पहुंचते हैं. इस परेड को देखने के लिए टिकट की जरूरत पड़ती है. भारत के सभी राज्यों से कैडेट्स को दिल्ली एनसीसी छावनी लाया गया है. कोविड-19 नियमों का विशेष ख्याल रखते हुए एक जनवरी से दिल्ली में कैंप की शुरुआत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.