ETV Bharat / state

रायपुर: किरायेदार पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप, रांची का रहने वाला है आरोपी

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:04 PM IST

पीड़िता की मां किसी काम से बाहर गई थी और लड़की घर में अकेले थी. इसी दौरान चंद्र शेखर चौधरी घर पहुंच गया और गाली गलौच और मारपीट करने लगा. पीड़ित लड़की का आरोप है शेखर ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

रायपुर: राजधानी से सटे बिरगांव में नाबालिग लड़की से रेप और मारपीट की वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

वारदात मंगलवार की है, जब पीड़िता की मां किसी काम से बाहर गई थी और लड़की घर में अकेले थी. इसी दौरान चंद्र शेखर चौधरी घर पहुंच गया और गाली गलौच और मारपीट करने लगा.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पीड़िता के मुताबिक मारपीट के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए रेप की वारदात को भी अंजाम दिया. पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची का रहने वाला है आरोपी

आरोपी मूलत: रांची का रहने वाला है, जो मजदूरी का काम करता है और पिछले 10 साल से पीड़िता के घर में किराए से रह रहा था. बता दें कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर IG और रायपुर SSP ने रायपुर के सभी थानों के CSP और TI के साथ बैठक की. बावजूद इसके रायपुर में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.