ETV Bharat / state

Raipur Crime News : लव सेक्स और धोखा ..अब जेल में कटेंगे दिन

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:10 PM IST

उरला पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (Rape accused arrested on the pretext of marriage in Raipur) है.

Rape accused arrested on the pretext of marriage in Raipur
लव सेक्स और धोखा

रायपुर : राजधानी के उरला थाना अंतर्गत शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी रितेश सोनी को उरला पुलिस ने शुक्रवार को धारा 376 के तहत गिरफ्तार कर लिया (Rape accused arrested on the pretext of marriage in Raipur) है. उरला पुलिस ने बताया कि ''पीड़िता और आरोपी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. जिसके बाद आरोपी दूसरी शादी करने वाला था. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिछले 3 सालों से पीड़िता को शादी करने का झांसा देता रहा.''

कहां रहता था आरोपी : उरला थाना अंतर्गत आरोपी रितेश सोनी गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पीड़िता के साथ पिछले 3 सालों से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. जिसके बाद पीड़िता के द्वारा 4 अगस्त 2022 को उरला थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया (Raipur Urla Police arrested) है.

कहां हुई थी पीड़िता से मुलाकात : उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव के (Chhattisgarh News) मुताबिक "दोनों मेडिकल प्रोफेशन में है और मेडिकल इक्यूपमेंट की मार्केटिंग सेलिंग का काम करते हैं. पीड़िता आरोपी की जूनियर है इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता को झांसे में रखा और दैहिक शोषण करता रहा. कुछ समय तक दोनों लिव इन में भी रहे. आरोपी ने लड़की का आधार कार्ड फर्जी बनाया (Rape in Raipur Gudhiyari area) था. जिसमें अपने आपको लड़की का पति लिखाया है ,ताकि घूमने फिरने, मकान लेने, साथ रहने में कोई दिक्कत न हो लड़की को झांसे में लेकर 3 वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा"

ये भी पढ़ें- किडनैपिंग की प्लानिंग फेल होने पर बच्चे के गले में मारी ब्लेड



क्यों हुई गिरफ्तारी : उरला पुलिस ने बताया कि '' आरोपी ने लड़की को बिना बताए दूसरी लड़की से शादी करने की पूरी तैयारी कर ली थी. शादी के कार्ड भी छप गए थे इसकी भनक पीड़िता को लगी तो उसने इस बात की सच्चाई का पता किया. बात सही निकली जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी को दूसरी लड़की से शादी करने के लिए मना किया. फिर भी आरोपी दूसरी लड़की से शादी करने को तैयार था. जिसके बाद पीड़िता ने मजबूरी में उरला में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.