ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में IT छापे पर सियासी संग्राम, कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:17 PM IST

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं, व्यापारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों का मामला गरमा गया है. कांग्रेस इस मामले में मोदी सरकार पर हमला कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

Randeep Surjewala targeted the BJP government at the Center
रणदीप सुरजेवाला

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से चल रहे आयकर विभाग के छापे के खिलाफ कांग्रेस ने पहले ही मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

छत्तीसगढ़ में आईटी छापे पर गरमाई सियासत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के छापे बताते हैं कि मोदी सरकार अपने घोटालों से घबरा गई है. 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की डायरी पकड़ी गई. इन पैसों को नागपुर भेजा जा रहा था'. उन्होंने आगे कहा कि 'पनामा पेपर्स में पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे और भाजपा के सांसद के नाम आने की मोदी सरकार ने कभी जांच नहीं कराई. अब कवर-अप में मोदी सरकार IT और CRPF का इस्तेमाल कर चार दिनों से छापे मार रही है'.

रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना

भाजपा घोटालों की मॉडल सरकार: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने आगे कहा कि 'छत्तीसगढ़ में बीजेपी की 15 साल की सरकार घोटालों की मॉडल सरकार रही है. नान घोटाले से पनामा पेपर्स समेत 21 घोटालों की जांच चल रही है. यह छापेमारी उसी को रोकने की कोशिश है.' उन्होंने आगे कहा कि 'भूपेश बघेल सरकार किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब धान खरीद रही है. मोदी सरकार इस मामले में भी व्यवधान डालने की कोशिश कर रही है.'

कांग्रेस ने किया आईटी ऑफिस का घेराव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीते शनिवार इन छापों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था. सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में इनकम टैक्स ऑफिस का घेराव किया था. इस मामले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन के लिए निर्धारित एक कैबिनेट बैठक भी रद्द कर दी और वह इस मामले में पार्टी आलाकमान से चर्चा के लिए दिल्ली आ गए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.