ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के जनबल और धनबल का दुरुपयोग, फिर भी असम में नहीं मिली जीत : रमन सिंह

author img

By

Published : May 3, 2021, 7:37 AM IST

असम चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार पर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के जनबल और धनबल को असम चुनाव प्रचार में लगा दिया था लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.

raman-singh-statement-on-rahul-gandhi-and-chief-minister-bhupesh-baghel-rally-in-assam-election
रमन सिंह का बयान

रायपुर: असम चुनाव में बीजेपी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वर्तमान सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री असम के चुनाव प्रभारी थे. उसके बावजूद उनका जादू असम में नहीं चल पाया. उनकी बड़ी हार हुई है.

असम चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रैलियों पर रमन सिंह का बयान

'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम में नहीं मिली कामयाबी'

रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनबल, धनबल का दुरुपयोग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम में चुनाव अभियान के दौरान असम सरकार के विदाई के गीत गाए थे, बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. राहुल गांधी और असम चुनाव इंचार्ज भूपेश बघेल ने पूरा समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके.

असम में लगातार दूसरी बार बीजेपी सरकार

रमन सिंह ने असम में भाजपा की जीत के लिए वहां की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार लगातार असम में बीजेपी की सरकार आई है. सर्बानंद सोनोवाल को बधाई दी. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए भी तारीफ की.

'वेस्ट बंगाल में अब बनेगा मजबूत विपक्ष'

पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में असफल रही है. लेकिन वहां 3 से बढ़कर 78 सीटें मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी विपक्ष के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका में आने वाली है.

असम और पुडुचेरी में बीजेपी की जीत पर रमन सिंह ने दी बधाई

रविवार को असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. असम और पुडुचेरी में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने वीडियो जारी कर असम की जनता और केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी हैं. रमन सिंह ने कहा कि असम के नतीजे आ गए हैं. इस अवसर पर वे असम की जनता को बधाई देते हैं. असम की जनता ने दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.