ETV Bharat / state

महंगाई पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान, उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी: छाया वर्मा

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 6:33 PM IST

महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) के विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने (Rajya Sabha MP Chhaya Verma) अग्रवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए उनके इस बयान को मानसिक दिवालियापन बताया है.

rajya-sabha-mp-chhaya-verma-targeted-bjp-leader-brijmohan-agarwal-statement-on-inflation
बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर छाया वर्मा का निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने महंगाई को लेकर विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (Rajya Sabha MP Chhaya Verma) ने बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. छाया वर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान को मानसिक दिवालियापन बताया है. छाया वर्मा ने कहा कि बीजेपी में काफी गुटबाजी है. जिसका शिकार अग्रवाल खुद हो गए हैं.

छाया वर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल पर साधा निशाना

छाया वर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल पर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल बहुत सुलझे हुए सीनियर लीडर हैं. बीजेपी में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान है. छाया वर्मा ने कहा कि 15 साल बाद सरकार से बाहर रहने के कारण अग्रवाल इस तरह का बयान दे रहे हैं. इस तरह का बयान देना उनका मानसिक दिवालियापन है.

'इस तरह के बयान से उम्मीद नहीं थी'

छाया वर्मा ने कहा कि बीजेपी में बहुत गुटबाजी है. जिसका शिकार वे भी हो गए हैं. बृजमोहन अग्रवाल काफी वरिष्ठ नेता हैं. उनसे इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल का बयान उनकी खीज और मानसिक दिवालियापन लगता है. क्या जनता भूखे मरे ?, क्या जनता पेट्रोल न डलवाए ?, पैदल चले, उनका यह बोलना शोभा नहीं देता.

बृजमोहन अग्रवाल का बेतुका बयान, कहा- खाना-पीना छोड़ दें कांग्रेस नेता और उनके वोटर्स

अग्रवाल ने क्या दिया था बयान ?

बता दे कि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि यदि महंगाई राष्ट्रीय आपदा है, तो फिर जो लोग इसको आपदा कहते है, वह लोग खाना पीना बंद कर दें, अन्न त्याग दें, पेट्रोल का उपयोग करना बंद कर दें. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेसी और कांग्रेस को वोट देने वाले ऐसा करेंगे तो महंगाई बहुत कम हो जाएगी.

अपने बयान को लेकर खुद फंसे बृजमोहन अग्रवाल

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने महंगाई को राष्ट्रीय आपदा बताया था. बृजमोहन अग्रवाल उन्हीं के आरोपों का जवाब दे रहे थे, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.