ETV Bharat / state

Raipur West Assembly People Expectations: रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कैसा नेता चाहिए, जानिए जनता जनार्दन की राय ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 10:05 PM IST

Raipur West Assembly People Expectations: रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता को जनप्रतिनिधियों से क्या उम्मीदें है? जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम क्षेत्र में पहुंची. टीम ने क्षेत्र के कई लोगों से बात कर उनकी समस्याओं और जनप्रतिनिधि से उनकी अपेक्षाओं को जानने की कोशिश की है.

Raipur West Assembly people Expectations
रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर क्या कहते हैं वोटर्स

रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर क्या कहते हैं वोटर्स

रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. सभी जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता आने वाले नेता से क्या अपेक्षाएं रख रही है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम क्षेत्र में पहुंची. यहां के हर वर्ग से ईटीवी भारत की टीम ने बात की और उनका मन टटोलने का प्रयास किया कि आखिरकार यहां की जनता सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती है.

क्या कहती है रायपुर पश्चिम की जनता जनर्दान: बातचीत के दौरान एक युवा वोटर ने कहा कि, " चाहे जो भी सरकार आए, बस हमारी जो मूल असुविधाएं है उसे दूर कर दे. यहां सड़क, पानी और बिजली संबंधित समस्याओं को खत्म कर दे. बस हमें ऐसा ही नेता चाहिए. पार्टी चाहे जो भी हो पर नेता हमारे हित का सोचने वाला चाहिए." वहीं एक महिला वोटर ने कहा कि, " अगर छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें बंद हो जाएगी तो यहां अधिकतर अपराध कम हो जाएंगे. इसलिए हम चाहते हैं कि जो भी नेता चुनकर आए वो शराब की दुकानों को बंद करवाए. अधिकतर अपराध शराब के कारण ही हो रहा है. वहीं, युवा वर्ग भी नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं. शराब की दुकानें बंद होने से ये समस्याएं कम हो जाएगी."

बिजली और पानी की समस्या से लोग परेशान : वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि, " यहां ट्रैफिक, सड़क और बच्चों के खेल के मैदान की समस्या को नेताओं को दूर करना चाहिए. क्षेत्र में अधिकतर लोग ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं." एक वोटर ने कहा कि, "क्षेत्र में सरकारी पानी की सप्लाई तो होती है, लेकिन समय से पहले पानी की सप्लाई बंद हो जाती है. ठीक ऐसा ही हाल बिजली का भी है. रात 9 बजे के बाद बिजली जाने पर वापस बिजली कब आएगी? ये किसी को नहीं पता होता.

क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. लेकिन चुनाव के समय जनप्रतिनिधि हाथ जोड़कर वोट मांगने जरूर आते हैं. उसके बाद 5 सालों तक दिखाई नहीं देते. जब चुनाव आता है तब दोबारा लोगों के घरों तक जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं. पश्चिम विधानसभा के शिवम विहार इलाके में कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से नहीं बन पाई है, और कई जगहों पर आधी अधूरी सड़क बनाकर छोड़ दी गई है. -स्थानीय निवासी, रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट

Korba Plant Workers Expectations: कोरबा के मजदूरों की जनप्रतिनिधियों से क्या अपेक्षाएं हैं? आइये जानते है...
Ambikapur Assembly Young Voters: अंबिकापुर विधानसभा के शहरी मतदाताओं का क्या है मिजाज, जानिये
Bemetara Young Voters: छत्तीसगढ़ चुनाव में क्या सोचते हैं बेमेतरा के युवा वोटर्स, जानिए कैसा विधायक चुनने का लिया फैसला ?

मूलभूत सुविधा क्षेत्र के लोगों की मांग: क्षेत्र में अधिकतर वोटरों की डिमांड मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाना था. अधिकतर लोग सड़क, पानी, बिजली व्यवस्था को ठीक करवाने की मांग सरकार से कर रहे हैं. साथ ही आने वाले जनप्रतिनिधि से शराब दुकान बंद करवाने की मांग कर रहे हैं. शराबबंदी इनकी मुख्य मांगें है.

बता दें कि रायपुर जिले के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 289752 है. इनमें पुरुष मतदाता 146338 हैं. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या यहां 143348 है. क्षेत्र में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 66 है. वहीं, फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या क्षेत्र में 5005 है.

Last Updated : Oct 17, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.