ETV Bharat / state

Raipur Vegetables Price Increase: सावन में सब्जी की कीमतों मे लगी आग, आम आदमी हलकान, बिगड़ा किचन का बजट !

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:04 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 8:46 PM IST

Raipur vegetables price Increase: सावन शुरू होते ही रायपुर में सब्जियों की कीमत में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी ने महिलाओं के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. पहले से ही महंगाई बेलगाम है. अब सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने इस महंगाई को और बढ़ा दिया है. Vegetables Costlier In Chhattisgarh

vegetables price
छत्तीसगढ़ में सब्जियों की कीमतें बढ़ी

रायपुर: सावन के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में सब्जी की कीमतों में इजाफा हुआ है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों सब्जी की कीमत आसमान छू रही है. सबसे ज्यादा टमाटर की कीमत में इजाफा हुआ है. एक सप्ताह के भीतर टमाटर की कीमत 40 रुपए से 100 रुपये हो गई है. इसके अलावा अन्य सब्जियों की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

जानिए सब्जियों के भाव: रायपुर के सब्जी मंडी में प्याज और आलू 15 रुपए किलो है. जबकि टमाटर 100 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं बैंगन और करेला 60 रुपए किलो बिक रहा है. पत्ता गोभी, फूल गोभी और गांठ गोभी भी 60 रुपए किलो बिक रहा है. लौकी 40 रुपए तो कद्दू 30 रुपए किलो हैं. वहीं शिमला मिर्च, मूली और भिंडी 60 रुपए किलो बिक रहा है. बरबट्टी 80 रुपए किलो रायपुर सब्जी मंडी में बिक रहा है. इसके अलावा लाल भाजी और पालक भाजी 40 रुपए किलो हैं. जबकि चुकंदर 80 रुपए की दर से बिक रहा है. कटहल 60 रुपए और खीरा 40 रुपए किलो बिक रहा है. धनिया पत्ता 200 रुपए किलो, लहसुन 160 रुपए किलो, अदरक 200 रुपए किलो बिक रहा है. हरी मिर्च 100 रुपए किलो बिक रहा है.

Tomato Prices Increased: मानसून की धमक से टमाटर हुआ "लाल", बढ़े दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ा
Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने रचा इतिहास! सोलन सब्जी मंडी में पहली बार बिका ₹2555 प्रति क्रेट
Vegetables Prices Hike: रायपुर में बारिश का मौसम शुरू होते ही बढ़े सब्जियों के दाम, जानिए कारण

महिलाओं का बिगड़ा बजट: मानसून के साथ अचानक सब्जियों की कीमत में इजाफा से महिलाओं के किचन का बजट बिगड़ गया है. बारिश के कारण कई सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है. इसलिए भी कई सब्जियों के दाम बढ़ने की बात कही जा रही है.

बारिश ने फलों के दाम भी बढ़ाए: रायपुर मंडी में पका हुआ केला 60 रुपए दर्जन बिक रहा है. सेव और अनार 160 रुपए किलो हैं. वहीं मौसंबी 80 रुपए किलो बिक रहा है. जबकि चीकू 100 रुपए किलो बिक रहा है. पपीता 40 रुपए किलो तो पका हुआ आम 50 से 100 रुपए किलो बिक रहा है.

Last Updated : Jul 5, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.