ETV Bharat / state

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों में रायपुर ने मारी बाजी, 100 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:20 PM IST

रायपुर में छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों में बाजी मारी है. रायपुर में 100% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी हो सकते हैं.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड
सीबीएसई 12वीं बोर्ड

रायपुर: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस साल परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी और मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी हुए हैं. रायपुर में 100% परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. बता दें कि रायपुर में तकरीबन 55 स्कूल हैं. वहीं रायपुर, दुर्ग और भिलाई को मिलाकर कुल 10,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सभी छात्र पास हो गए हैं.

CBSE दसवीं बोर्ड के परिणाम भी जल्द होंगे जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 31 जुलाई को 12वीं के नतीजे घोषित होने वाले थे. लेकिन एक दिन पहले ही बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किए गए हैं. वहीं दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले 15 दिनों के भीतर दसवीं के परिणाम जारी हो सकते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए गए हैं. ऐसे में इस बार बारहवीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ में छठवीं, सातवीं, नौवीं और ग्याहरवीं की कक्षाएं नहीं होगी संचालित, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

पूरे देश की बात की जाए तो, हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 फीसदी अंतर से बेहतर रहे जबकि करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं इस वर्ष सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पास होने वाले बच्चों के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. इसके अंतर्गत इस साल यह 99.37 प्रतिशत दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष के 88.8 प्रतिशत से लगभग 10 फीसदी अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.