ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस ने जब्त किया ढाई किलो सोना, कार्रवाई में जुटा आयकर विभाग

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:27 PM IST

रायपुर पुलिस ने एक संदेही की तलाशी लेते हुए उसके पास से ढाई किलो सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

Raipur police seized gold
रायपुर पुलिस

रायपुर: तेलीबांधा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल की मदद से एक शख्स के पास से ढाई किलो सोना जब्त किया है. सोना लेकर आ रहा है संदेही अशोक बेरा से पूछताछ की गई, जिसमें उसने सोना के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सोना के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने केस को आईटी डिपार्टमेंट को सौंप दिया है.

रायपुर पुलिस ने जब्त किया ढाई किलो सोना

साइबर सेल और तेलीबांधा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार में छिपाकर रखे गए ढाई किलो सोना को जब्त कर लिया है. ढाई किलो सोना बिस्किट के रूप में है. सोने के बिस्किट का वजन ढाई किलोग्राम का है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है. संदेही अशोक बेरा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

रायपुर पुलिस ने जब्त किया ढाई किलो सोना
रायपुर पुलिस ने जब्त किया ढाई किलो सोना

पढ़ें : जांजगीर-चांपा: घिवरा हायर सेकेंडरी स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी, अधर में लटका छात्रों का भविष्य

वीआईपी चौक के पास तलाशी

पुलिस ने बताया कि महासमुंद की ओर से रायपुर आ रही कार को वीआईपी चौक के पास रोककर तलाशी ली गई. तलाशी में कार में ढाई किलो सोना मिला है. वाहन क्रमांक CG 4 ML 3978 को पुलिस ने तेलीबांधा थाना के वीआईपी चौक के पास स्थित मैग्नेटो मॉल के सामने रोककर तलाशी ली थी. पुलिस ने आरोपी से अशोक बेरा से सोना के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा. लेकिन उसने कोई दस्तावेज प्रस्तूत नहीं किया, जिसके बाद पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी का कहना है कि उक्त सोना कोलकाता से रायपुर लेकर आ रहा था और इसे जेवर बनाने के बाद बेचने का काम करता है. बता दें इस तरह से बिना दस्तावेज के सोना लाना या ले जाना शासकीय टैक्स की चोरी का केस बनता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.