ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलट से लूट, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:30 PM IST

loco pilot assaulted near raipur railway station
लोको पायलट से लूट का मामला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलेट से लूट का मामला सामने (loco pilot assaulted near raipur railway station) आया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने इन लुटेरों को उनके ही इलाके से पैदल जुलूस की शक्ल में कोर्ट लेकर पहुंची. जहां कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. Raipur crime news

लूट के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर: मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां रेलवे स्टेशन (raipur railway station) के पास लोको पायलेट ललित कुमार साहू लूट का शिकार हो गए थे. प्रार्थी अशोक कुमार बंजारे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टीटलागढ़ रेलवे स्टेशन (ओडिशा) पर मुख्य लोको पायलट है. उनके सहयोगी लोको पायलेट ललित कुमार साहू, जो ट्रेन नंबर 20824 (अजमेर पूरी एक्सप्रेस) में 17 दिसंबर को ड्यूटी के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन लॉबी गया था. इसी बीच रायपुर रेलवे स्टेशन लाबी से प्लेटफार्म नं. 6 के पास झम्मन साहू, रेशम गरूड और उनके अन्य साथियों ने ललित कुमार साहू के साथ गाली गलौज और मारपीट की. इसके साथ ही पायलट ललित कुमार साहू के पास रखे मोबाईल फोन, पर्स और नगदी रकम लूट कर फरार हो गये. Raipur crime news

यह भी पढ़ें: रायपुर में गुमशुदगी के मामले में गंभीर नहीं पुलिस, 10 महीने में 19 सौ से ज्यादा लोग लापता


ऐसे दबोचे गए लुटेरे: लूट की घटना सामने आने के बाद रायपुर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करने और आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस (Raipur Police) की विशेष टीम को निर्देशित किया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के अलावा घटनास्थल जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, सीसीटीवी भी खंगाले गए. इसके बाद पुलिस को कुछ संदेहियों की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने झम्मन साहू, रेशम गरुड और किशन महानंद को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुल्म कबूल किया और अपने एक अन्य साथी निखिल का भी नाम बताया है. रायपुर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. निखिल नाम का आरोपी फरार है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.