ETV Bharat / state

Sawan Last Monday: सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 7:49 PM IST

Shivji Rudrabhishek in Raipur
11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक

Sawan Last Monday सावन के अंतिम सोमवार को रायपुर के शिवमंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. रायपुर के मां महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिवजी का रुद्राभिषेक किया गया.

महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक

रायपुर: सावन के अंतिम और 8वें सोमवार को शिवालयों में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही. आज सोम प्रदोष व्रत भी है. रायपुर के मां महामाया मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतार लगी रही. खास बात यह है कि सावन के अंतिम सोमवार को महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया गया. पहले मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाए गए. फिर शिवजी का रुद्राभिषेक किया गया.

11 हजार पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक: रायपुर के सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर के सत्संग भवन में समग्र ब्राह्मण परिषद की ओर से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. पार्थिव शिवलिंग बनाकर लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद रुद्राभिषेक किया. पार्थिव शिवलिंग पर किसी ने दूध, तो किसी ने जल से अभिषेक किया. इस दौरान पंडितों ने रुद्राष्टाध्यायी का पाठ किया.

सावन अधिक मास पूर्णिमा पर बने हैं दो खास योग, जानिए इस पूर्णिमा का मुहूर्त-महत्व और पूजा विधि
Sawan 2023 : सावन के सोमवार की करिए तैयारी, पापों के प्रायश्चित का मिलता है मौका
Last Sawan Somwar 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर इन रसों से करें भगवान शिव का अभिषेक, होगा चमत्कार !

परिषद पिछले तीन सालों से कर रहा अभिषेक: समग्र ब्राह्मण परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरती उपाध्याय ने बताया, "समग्र ब्राह्मण परिषद की ओर से सावन में हर साल पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया जाता है. रुद्राभिषेक के अलावा जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम भी समग्र ब्राह्मण परिषद की ओर से किया जाता है." वहीं, समग्र ब्राह्मण परिषद के समन्वयक शैलेंद्र रिछारिया ने बताया कि "समग्र ब्राह्मण परिषद पिछले तीन सालों से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक आयोजित करता आ रहा है."

सोम प्रदोष के कारण ये दिन बेहद खास: सोम प्रदोष होने की वजह से ये दिन और भी खास हो गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ धरती पर आते हैं. ऐसे में पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

Last Updated :Aug 28, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.