ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel Attack On BJP : 'कांग्रेस राज में बैकफुट पर हैं नक्सली, नगरनार और धान खरीदी पर झूठ बोल रहे मोदी शाह'- सीएम भूपेश बघेल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 2:16 PM IST

CM Bhupesh Baghel Attack On BJP सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार पर झूठ बोलकर वोट मांगने का आरोप लगाया है.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बीजेपी के लगाए जा रहे आरोपों पर खुलकर जवाब दिया है. सीएम भूपेश के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसियां छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन जनता चुनाव में सब को जवाब देगी.Chhattisgarh Assembly Election 2023

CM Bhupesh Baghel Attack On BJP
सीएम भूपेश का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में राजनीतिक दल अपने-अपने तरीकों से वोटर्स को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं.वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस भी केंद्र और बीजेपी की पूर्व राज्य सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार तरीके से हमला बोला है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी के आरोपों को साजिश बताते हुए सीएम भूपेश ने इसे केंद्र और केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाए.

बीजेपी ने नहीं, कांग्रेस राज में नक्सलवाद हुआ कंट्रोल : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में पहले बीजेपी की सरकार थी.केंद्र में भी उस दौरान बीजेपी ही थी.लेकिन 2014 से 2018 के बीच डबल इंजन की सरकार ने नक्सलियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए.उल्टा नक्सली हिंसा में इजाफा हुआ. लेकिन जब कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आई तो सरकार की विकास, विश्वास और सुरक्षा की तीन-आयामी रणनीति के परिणामस्वरूप नक्सलियों को बैकफुट पर धकेला गया.

अमित शाह के बयान पर पलटवार : आपको बता दें कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने बस्तर में रैली के दौरान भूपेश सरकार पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस राज में नक्सलवाद बढ़ा जबकि केंद्र के नौ साल के शासन में नक्सली हिंसा में 52 फीसदी कमी आई.इस पर सीएम बघेल ने कहा हम केवल बल के इस्तेमाल से नक्सलवाद से नहीं लड़ सकते.हमारे कार्यकाल में कोर इलाकों में पुलिस कैंप खोले गए. जो कैंप 2009 से लंबित थे, उन्हें स्थापित किया गया. सरकार में 90 कैंप खोले गए और लगभग 600 गांवों को नक्सलवाद से मुक्त कराया गया. हजारो किलोमीटर लंबी सड़कें बनीं,नक्सली क्षेत्रों में तीन सौ स्कूल खुले. ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बेहतर की.

गोबर खरीदी में नहीं हुआ घोटाला : सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी ने गोबर खरीदी में 1300 करोड़ घोटाले का आरोप लगाया.ये इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि गोबर 271 करोड़ में खरीदा गया,वो भी योजना की शुरुआत से.इसका पैसा सीधा लाभार्थियों के खाते में गया.तो घोटाला कहां हुआ. वहीं शराब घोटाले पर स्पष्टीकरण देते हुए सीएम ने कहा कि जिस नकली होलोग्राम की बात हो रही है,वो कहां चिपकाया जाएगा.ये काम कारखानों में ही हो सकता है.ऐसे में ईडी फैक्ट्री संचालकों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही.जबकि दूसरों की गिरफ्तारी हो रही है.ये तो ब्लैकमेल करने का काम हुआ.

''2161 करोड़ रुपये का घोटाले की बात हो रही है.आप फैक्ट्री मालिकों को गिरफ्तार क्यों नहीं करते. उनसे पूछताछ क्यों नहीं करते? आप सिर्फ आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. पहले आईटी और फिर ईडी ने छापे मारे और अब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.'' भूपेश बघेल ,सीएम छग

रमन सिंह के खिलाफ ईडी जांच की मांग नहीं हुई पूरी : भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी निदेशक को पत्र लिखकर पिछली रमन सिंह सरकार के तहत कथित चिटफंड घोटाले की जांच की मांग की थी. जो मनी लॉन्ड्रिंग का सबसे अच्छा मामला है, लेकिन कुछ नहीं किया गया. पनामा पेपर्स मामले में कथित तौर पर अभिषेक सिंह (पूर्व सांसद और रमन सिंह के बेटे) का नाम आया है.अमित शाह ने हाल ही में कहा कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देना चाहिए.तो पहले अपनी ही पार्टी के लोगों को उल्टा लटकाएं.

आरक्षण बिल पर राजभवन की भूमिका पर उठाए सवाल : सीएम भूपेश के मुताबिक सरकार ने 27 प्रतिशत का प्रावधान करने वाला एक विधेयक पारित किया था. ओबीसी के लिए आरक्षण को लेकर लेकिन ये राजभवन के पास लंबित है. राहुल गांधी जी ने कांग्रेस के सत्ता में वापस आने पर जाति जनगणना कराने का वादा किया है. देश में जाति जनगणना के लिए माहौल बन रहा है, जिससे कई जातियों के वंचित लोगों को मदद मिलेगी - चाहे वह अनुसूचित जनजाति हो, अनुसूचित जाति हो, ओबीसी हो या उच्च वर्ग हो.

Bhupesh Baghel Taunted Om Mathur: सीएम बघेल का बीजेपी पर तंज, "ओम माथुर साहब दिख नहीं रहे आजकल"
Politics On Nagarnar Steel Plant: गिरगिट की तरह रंग बदलती है बीजेपी, बस्तर की जनता नगरनार अडानी को नहीं देने देगी: सीएम भूपेश बघेल
CM Baghel attack on BJP: नगरनार पर रुख साफ करें अमित शाह, हमने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बचाने का काम किया

धान खरीदी और नगरनार पर केंद्र पर झूठ बोलने का आरोप : सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के धान खरीदनी की बात को झूठा बताया है. सीएम बघेल ने कहा कि राज्य सरकारें ही केवल धान खरीदती है.पंजाब में केवल एफसीआई धान खरीदता है.हम इस कदम का स्वागत करते हैं कि केंद्र पंजाब के फॉर्मूले को ही पूरे देश में लागू करे. पीएम मोदी और शाह वोटों के लिए झूठ बोल रहे हैं.साथ ही साथ सीएम भूपेश ने पीएम मोदी के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण नहीं करने के बयान पर भी पलटवार किया है. भूपेश की माने तो चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने झूठा बयान दिया है. केवल कांग्रेस ही स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने से बचा सकती है.

सोर्स-पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.