ETV Bharat / state

Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ी में नौकरी ही नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन ?

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:23 AM IST

Golden Opportunity for Unemployed youth
छत्तीसगढ़ के कई विभागों में बंपर भर्ती

Chhattisgarh Job Alert छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. प्रदेश के कई विभागों में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए तय समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं.

रायपुर: रोजगार की तलाश करने वाले शिक्षित बेरोजगारों के लिए छत्तीसगढ़ के कई विभागों में बंपर भर्ती निकली है. जॉब तलाश रहे युवा इन अलग अलग विभागों के खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति तय समय सीमा के भीतर नियमों के मुताबिक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली भर्ती: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सुकमा के लिए भर्ती निकली है. शिक्षक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, व्याख्याता के 34 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक व्यक्ति 20 अगस्त तक विद्यालय के पते पर ऑफलाइन आवेदन कर सकता हैं. साथ ही sukma.gov.in इन पर अधिक जानकारी लेकर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकता है. इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं, ग्रेजुएशन, पीजी, डिप्लोमा डिग्री होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात की जाए, तो व्यक्ति की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित व्यक्ति को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान के अनुरूप वेतन दिया जाएगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए निकले 12 पद: एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना जशपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक और मिनी कार्यकर्ताओं के लिए 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक व्यक्ति jashpur.nic.in विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकता है. आवेदनकर्ता के पास 10वीं, 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच और छत्तीसगढ़ का होना जरूरी है. इच्छुक व्यक्ति 23 अगस्त तक ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महात्मा गांधी विवि में निकली 70 पदों पर भर्ती: महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय रायपुर में प्रयोगशाला तकनीशियन, क्षेत्र विस्तार अधिकारी, सहायक ग्रेड 3 और भृत्य पदों के लिए 70 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक व्यक्ति विभाग के पते पर 23 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता हर पद के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार अधिक जानकारी ले सकता है.

Chhattisgarh Job news: बेरोजगारों के लिए छत्तीसगढ़ में निकली बंपर भर्तियां, जाने कहां करें आवेदन
Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ में इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ के इस विभाग ने निकली बंपर भर्ती, जानिए

रायपुर के कॉन्वेंट स्कूल में निकली भर्ती: राजधानी रायपुर के खमतराई स्थित रायपुर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक की आवश्यकता है. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में साइंस, इंग्लिश, वाणिज्य, इकोनॉमिक्स पढ़ाने के लिए शिक्षक की भर्ती निकली है. इच्छुक व्यक्ति 22 अगस्त कोृ सुबह 9:30 बजे स्कूल के पते पर संपर्क कर सकता है. वहीं रायपुर के मोवा स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में अकाउंटेंट की आवश्यकता है. इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ सर्वोदय अस्पताल में सीधे संपर्क कर सकता है.

स्पेशल एजुकेटर के 7 पदों पर निकली भर्ती: शिक्षा विभाग बस्तर की ओर से स्पेशल एजुकेटर यानी कि विशेष शिक्षक के 7 पद निकाले गए हैं. इच्छुक व्यक्ति 21 तारीख तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास आधार कार्ड परिचय पत्र अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची पासपोर्ट साइज फोटो जाति प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ के मूल निवासी प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज होना आवश्यक है.

एनआईटी रायपुर ने निकाली भर्ती: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (एनआईटी) में सह प्राध्यापक पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक व्यक्ति 6 सितंबर तक एनआईटी रायपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. संस्थान ने 12 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. सामान्य वर्ग को 2500, अन्य पिछड़ा वर्ग को 1250 रुपए और विदेश से आवेदन करने वाले व्यक्ति को ₹5000 आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को निशुल्क आवेदन करने की सुविधा है.

परिवहन उप निरीक्षक के निकली भर्ती: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में परीवहन उप निरीक्षक के 15 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व्यक्ति 12 सितंबर तक ऑनलाइन Qj ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है. आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना आवश्यक है. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आवेदक के पास दसवीं-बारहवीं के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की डिग्री होना भी अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.