ETV Bharat / state

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग, विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति !

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:47 PM IST

Chhattisgarh Elections 2023
सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Elections 2023 छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आज अहम बैठक हुई, जिसमें चुनावी मुद्दे और संगठन पर अहम चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति पर मंथन हुआ. टिकट वितरण समेत संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर भी इस हाईलेवल मीटिंग में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में चर्चा की गई.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया है. अब बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. मंगलवार को सीएम हाउस में कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ. खास बात यह भी है कि संगठन में कसावट लाने के लिए तमाम दिग्गज नेताओं और मंत्रियों से अहम चर्चा हुई. इस बैठक में मंत्री रवींद्र चौबे, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक में क्या क्या हुआ: कांग्रेस सूत्रों की मानें तो यह पार्टी की गोपनीय बैठक है, जिसमें गिने-चुने लोगों को बुलाया गया. बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2023 की रणनीति तैयार की गई. भाजपा के हमलों का जवाब देने की रणनीति भी बनी. टिकट वितरण सहित अन्य बातों पर भी रायशुमारी की गई. आगामी दिनों में बनने वाली विभिन्न समितियों को लेकर भी मंथन हुआ. बैठक के दौरान निगम मंडल नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई. हालांकि बैठक के बाद बाहर निकले नेताओं ने इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

BJP Insulted NankiRam Kanwar: ननकीराम कंवर को भाजपा कार्यालय में नहीं घुसने देना आदिवासियों का अपमान: सीएम भूपेश बघेल
Chhattisgarh Govt Signs MOU: सरकारी ITI अब बनेंगे टेक्नोलॉजी हब, भूपेश सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ किया 1188 करोड़ का MOU
भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, वोटिंग से पहले ही विपक्ष का वॉकआउट, सीएम ने कहा-अपने काम को उजागर करने का मौका मिला



कांग्रेस ने चुनाव के लिए कसी कमर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पिछले 3 दिनों से छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इस दौरान एक के बाद एक विभिन्न बैठक ले रही हैं. पार्टी पदाधिकारियों से भी चर्चा कर रही हैं. मंत्री, विधायक, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी रायमशविरा कर रही हैं. वर्तमान विधायकों के परफारमेंस को लेकर रिपोर्ट ले रही हैं. क्षेत्र की वर्तमान परिस्थिति पर भी चर्चा की जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक भी काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में आगामी दिनों में चुनाव को लेकर प्रदेश में चलने वाली गतिविधियों का भी रोडमैप तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.