ETV Bharat / state

एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़े गए 3 जिलों के आरोपी

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 2:51 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 3:32 AM IST

रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी (ACB) ने प्रदेश के तीन जिलों से रिश्वत लेते तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है.

Raipur Anti Corruption Bureau
एसीबी की कार्रवाई

रायपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंबिकापुर, बिलासपुर और बेमेतरा जिले में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 3 लोगो को रंगे हाथों पकड़ा है.

एसीबी की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर जिले के भदौरा के निवासी प्रार्थी विजय कुमार ने बिलासपुर एसीबी (ACB) को लिखित शिकायत की थी कि केंद्र सरकार की रुबर्न मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए पहली किस्त रिलीज करने के एवज में, रुबर्न मिशन योजना के जिला पंचायत समन्वयक नवीन देवांगन ने 35 हजार रुपए की मांग की. प्रार्थी के मुताबिक समन्वयक ने ग्राम पंचायत भदौरा के स्टॉप डेम, स्कूल, पानी टंकी, शेड निर्माण और गांव में 3 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए स्वीकृत लगभग 14 लाख रुपए में से प्रथम किस्त रिलीज करने के एवज में राशि की मांग की थी. जिसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर से की गई थी. जिसके बाद रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

सरगुजा: BEO को ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

दूसरा मामला अंबिकापुर से

दूसरा मामाल अंबिकापुर जिले के करंजी गांव का है. रेलवे कॉलोनी निवासी पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ओम प्रकाश योगी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि लॉकडाउन की अवधि का वेतन निकालने के एवज में सूरजपुर विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कपूरचंद साहू प्रार्थी से आधे वेतन (30 हजार) की मांग की. प्रार्थी ने इसकी लिखित शिकायत अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो में की. जिसके बाद रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.

Raipur Anti Corruption Bureau
रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो

बेमेतरा: किसान से रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

तीसरा मामला बेमेतरा से

तीसरा मामला बेमेतरा जिले के गोपालपुर गांव का है. जहां नरेंद्र चतुर्वेदी ने भी रायपुर एसीबी (ACB) में शिकायत की. शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि पिता की मृत्यु होने के बाद पिता के नाम से कृषि भूमि को अपनी मां और भाई के नाम पर दर्ज कराने के एवज में पटवारी ने 7 हजार 500 रुपए रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत की रकम ज्यादा होने के कारण पटवारी को 2800 रुपए देने की सहमति हुई. प्रार्थी पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए प्रार्थी ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उक्त पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा.

Last Updated : Jul 8, 2020, 3:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.