ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आते ही लोगों को मिलने लगे फायदे, पीवीटीजी के लिए पोषण चौपाल, प्रधानमंत्री जनमन योजना में और क्या खास, जानिए

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 9:37 AM IST

Pradhan Mantri Janman Yojana प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पीवीटीजी समूहों को अच्छे खान पान और रहन सहन को लेकर जागरूक किया जा रहा है.Poshan Choupal

PVTG groups of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के पीवीटीजी समूहों के लिए पोषण चौपाल

रायपुर: विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के लोगों को पोषण चौपाल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रशासनिक अमला विशेष पिछड़ी जनजातियों के पंचायत, बसाहट, टोला पारा और घरों तक पहुंच रहा है. आदिवासियों को पोषण आहार के बारे में बताया जा रहा है.

पीवीटीजी समूहों के लिए पोषण चौपाल: पीएम जनमन योजना के तहत जशपुर जिले के बगीचा, मनोरा और कुनकुरी विकासखंड में अलग अलग विभागों के अधिकारी पहुंचे. विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर क्षेत्र के 94 ग्राम पंचायत के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में शिविर, बसाहट, टोलापारा, मोहल्ला में सर्वे किया गया. वहां रहने वाले लोगों से बात कर उनकी समस्याएं और जरूरतें जानी. पोषण चौपाल लगाकर पौष्टिक आहार के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई और संतुलित आहार के लिए उन्हें जागरूक और प्रेरित किया गया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से कड़ी ठंड को देखते हुए पीवीजीटी समूह के सदस्यों को स्वेटर, कंबल सहित खाद्यान्न सामग्री भी बांटी गई.

प्रधानमंत्री जनमन योजना: गौरतलब है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है. इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाइल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट और मोबाइल सर्विस की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में ठंड से मिली कुछ राहत, ईयर एंड पर घूमने का बना सकते हैं प्लान
बोनस वितरण करते वक्त भावुक हुए मंत्री टंकराम वर्मा, मंच से छत्तीसगढ़ी गीत भी सुनाया
हसदेव में पेड़ों की कटाई, टीएस सिंहदेव ने कहा- सीएम विष्णुदेव साय खुद आदिवासी, जरूर समझेंगे जल जंगल जमीन का अस्तित्व
Last Updated : Dec 26, 2023, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.