ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का दौरा

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 3:10 PM IST

छत्तीसगढ़ में 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का दौरा है. भाजपा ने कहा है कि द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई (Presidential candidate Draupadi Murmu visits Chhattisgarh ) है.

Draupadi Murmu
द्रौपदी मुर्मू

रायपुर: राजधानी रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई. 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रायपुर आने वाली (Presidential candidate Draupadi Murmu visits Chhattisgarh) हैं. इसकी तैयारी को लेकर भी भाजपा की बैठक में चर्चा की गई. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, भाजपा संगठन महामंत्री पवन शाह भी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का किया जाएगा स्वागत: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, "रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बैठक आयोजित की थी. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के भाजपा नेता शामिल हुए. बैठक में दो तीन विषयों पर चर्चा हुई है. 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी का रायपुर आगमन हो रहा है. 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी के साथ विधायकों और सांसदों का कार्यक्रम और बैठक होनी है. कुछ विशिष्ट डेलिगेशन जैसे-अनुसूचित जनजाति और अन्य समाज के विशिष्ट जन उनसे मिलने का भी समय तय कर रहे हैं. एक अद्भुत उत्साह है. पूरे देश में पहली बार अनुसूचित जनजाति की जो भूतपूर्व गवर्नर रहीं हैं, उनको सम्मान देने का काम हुआ है. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति पद के लिए ना सिर्फ प्रत्याशी है, बल्कि राष्ट्रपति बनेंगी. उनका भव्य स्वागत किया जाएगा."

कोयले की दलाली में हाथ नहीं बल्कि मुंह भी होगा काला: रमन सिंह ने कहा, "11 जुलाई को दुर्ग में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. आने वाले समय में जो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे, वह चाहे जांजगीर चांपा की घटना हो या 200 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन का जो सबसे बड़ा घोटाला हो. इन सब को लेकर दुर्ग की बैठक में आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी. रमन सिंह ने कहा, "कोयले की दलाली में सिर्फ हाथ काले नहीं होते बल्कि मुंह काला हो रहा है." पहले मैं कहता था कि ₹25 रुपए टन कोयला कहां जाता है. इसका जवाब अब पूरे देश को मिल गया है. पहली बार ऐसा हुआ कि अधिकारियों को भी पैसा जाता है. ऐसी कोयले की दलाली कहीं नहीं देखी."

यह भी पढ़ें; छत्तीसगढ़ में पेसा कानून के प्रारूप को मंजूरी

कांग्रेस स्पष्ट करे सूर्यकांत तिवारी से क्या रिश्ता है: कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने सूर्यकांत तिवारी के साथ भाजपा नेताओं के कुछ फोटो पोस्ट किए हैं. जिस पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, " कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री और कांग्रेस स्पष्ट करे कि सूर्यकांत तिवारी से उनके क्या रिश्ते हैं? उनके यहां जो इनकम टैक्स की रेड पड़ी और जो कागजात पकड़ाए हैं, वह किससे ताल्लुकात रखते हैं. हमारे फोटो जारी करने से सच्चाई छिप नहीं सकती."

बिल्डर परमिशन लेकर विधिवत तरीके से बनाते थे कॉलोनी: कैबिनेट की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा " पहले भी कई बार ऐसी बातें हुई है. लेकिन जो शहर है, वह अव्यवस्थित तरीके से बनने शुरू हो गए. पहले बिल्डर परमिशन लेकर विधिवत तरीके से कॉलोनी बनाते थे. लेकिन आज हम देख रहे हैं कि चारों तरफ जिस प्रकार से कार्य चल रहे हैं, शहर व्यवस्थित हो ही नहीं पाएगा. इस वजह से लोगों का आर्थिक दोहन हो रहा है."

सरकार किसानों से किया वादा नहीं कर पा रही पूरा: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, " मुख्यमंत्री किसानों की बात करते हैं. लेकिन करीब 1 लाख किसानों के पंप लंबित हैं. इस विषय में फैसला लेना चाहिए था कि 1 लाख किसानों को पंप कैसे हम दे सकें. रमन सिंह ने 15 सालों में 50 हजार पंप कनेक्शन दिए. 4 लाख 75 हजार पंप कनेक्शन तक वृद्धि हुई. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम किसान का एक-एक दाना खरीदेंगे लेकिन किसानों का क्यों पूरा धान नहीं खरीदा जा रहा है. अपने घोषणापत्र के वादे सरकार पूरा क्यों नहीं कर पा रही है."

Last Updated : Jul 8, 2022, 3:10 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.