ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:02 PM IST

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

weather update chhattisgarh
भारी बारिश की संभावना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के कई जिलों ने भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विभाग केंद्र ने 24 घंटे के लिए प्रदेश के कबीरधाम, राजनांदगांव, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही 48 घंटे के लिए प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

weather update chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट

मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, डेहरी, धनबाद, कोलकाता और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 1.5 से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

पढ़ें-प्रतापपुर: उफान पर महान नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी

छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक जैसे हालात

छत्तीसगढ़ में 11 जून को मानसून ने प्रवेश किया था. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 21 जून से 23 जून तक झमाझम बारिश हुई थी. जिसके बाद राजधानी के साथ ही अन्य जिलों में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है. दो-तीन दिनों के अंतराल में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है, लेकिन 2 घंटे के बाद बारिश बंद हो जाने की वजह से लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.