ETV Bharat / state

Raipur latest news: रमन सरकार में कैसे होती थी धान खरीदी, सुनिए आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जुबानी

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 11:37 PM IST

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस साल रिकॉर्ड धान खरीदी को लेकर जश्न मना रही है. जगह जगह मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल के सदस्य इस उपलब्धि को जनता के बीच गिना रहे हैं. ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं आबकारी मंत्री कवासी लखमा से, जो बता रहे हैं कि रमन सरकार के समय प्रदेश में किस तरह की धान खरीदी होती थी, किसानों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किसानों को लाभ मिलता था या नहीं.

politics on record of paddy purchase
कवासी लखमा का रमन पर निशाना

धान खरीदी पर लखमा का बयान

रायपुर: भूपेश सरकार इस साल रिकॉर्ड धान खरीदी को लेकर जश्न मना रही है. इन सारी बातों पर ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से विस्तार से बातचीत की है. आइए सुनिए लखमा ने इस बातचीत के दौरान क्या कहा...

सवाल : रमन सरकार के समय धान खरीदी कैसे होती थी ?
जवाब : रमन सरकार के समय के कभी 1200 में, तो कभी 1300 में धान खरीदी की गई. ₹300 बोनस देने की बात की गई थी. चुनाव के समय बोनस, बाकी समय कौनस. भाजपा शासन के 15 सालों में एक भी धान खरीदी केंद्र नहीं खोले गए. आज भूपेश सरकार के द्वारा धान खरीदी केंद्र बनाया गया. इसलिए धान खरीदी बढ़ रहा है. अगले साल और किसान बढ़ेंगे और धान भी अधिक होगा.

सवाल : हर साल धान खरीदी के दौरान किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, बारदाना नहीं मिलता था, धान बेचने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थी ?
जवाब : भाजपा ने हमेशा छत्तीसगढ़ को परेशान करने की कोशिश किया. अमरजीत बहुत चालाक आदमी है, 2 साल परेशान हुआ, लेकिन इस साल उसको पता ही नहीं चला की बोरा कब मिला, कब धान तौला,धन जब उठा.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Elections 2023: टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा "भाजपा कभी ज्वाइन नहीं करूंगा"


सवाल : रमन सरकार के समय आप लोग आरोप लगाते थे कि धान खरीदी में अव्यवस्था है?
जवाब : उस समय जो किसान ट्रैक्टर में धान खरीदी केंद्र स्थान ले जाता था. वह दूसरे दिन वापस आता था. इस समय धान खरीदी केंद्र ज्यादा होने के कारण एक घंटा में धान बेचकर किसान अपने घर वापस आ जाता है.

सवाल : चुनाव में इसका कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा ?
जवाब : छत्तीसगढ़ की जनता मन बना चुकी है. हम 90 में से 90 विधानसभा सीट जीतेंगे. जनता भूपेश बघेल के काम को बहुत पसंद कर रही है और जनता भूपेश बघेल के हाथ को मजबूत करेगी.

Last Updated : Jan 18, 2023, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.