ETV Bharat / state

SRE जिलों की सूची में मुंगेली शामिल, बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 11:10 PM IST

छत्तीसगढ़ का मुंगेली जिला भी नक्सल प्रभावित (Mungeli declared as Naxal affected district) घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी सामने आई है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले को 1 जुलाई से नक्सल प्रभावित जिले में शामिल किया गया है. खास बात यह है कि मुंगेली जिले की सीमा मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से लगती है, कुछ दिनों पहले डिंडौरी जिले को भी नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में शामिल किया गया था.

politics-on-declaring-mungeli-as-naxal-affected-district
SRE जिलों की सूची में मुंगेली के शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल मामले को लेकर गरमाई राजनीति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या (naxal problem in chhattisgarh) लगातार नासूर बनता जा रही है. बस्तर के 2 जिलों से शुरू हुआ नक्सलवाद धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला को भी नक्सल प्रभावित जिलों में (Mungeli declared as Naxal affected district) शामिल कर लिया गया है. ये चिंता का विषय है.

नक्सल समस्या पर गरमाई राजनीति

प्रदेश में नक्सलियों का फैलाव लगातार बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर मुंगेली जिले को भी एसआरई यानी सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडेचर (Security Related Expenditure) जिले की सूची में शामिल कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा पत्र जारी किया गया है.

इससे अब साफ जाहिर है कि नक्सल समस्या से निपटने ना तो पूर्व की भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम उठाया था और ना ही वर्तमान की कांग्रेस सरकार इसे रोकने में कामयाब रही है. यही कारण है कि नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

सुर्खियों में क्यों है छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के दौरान खोली गई ये पुलिस चौकी ?

क्या कहती हैं नक्सल एक्सपर्ट ?

नक्सल एक्सपर्ट वर्णिका शर्मा का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जा सकता है. एक ऐसा क्षेत्र है जो इनका स्ट्रगल स्टडी क्षेत्र होता है. दूसरा सक्रिय क्षेत्र होते हैं. जहां पर वे ऑपरेशन की गतिविधियों को अंजाम देते हैं. लोगों को अपने भ्रम और भय के जाल में उलझा देते ,हैं जहां पर अपने एजुकेटिव की नियुक्ति करते हैं यह उनका सबसे क्रीम जोन होता है.

तीसरा कॉम्बैट जोन होता है. जिसमें बस्तर के कई सुदूर क्षेत्रों को ले सकते हैं. कॉम्बैट जोन के बाद एक ऐसा जोन तैयार होता है, जिसे फ्री जोन की कैटेगरी में रखा जाता है. जिसको नक्सली अपना मुक्त दंडकारण्य क्षेत्र घोषित कर देते हैं. वहां पर वे किसी भी आमजन को घुसने की अनुमति नहीं देते हैं.

वर्तमान में जिस क्षेत्र को नक्सलियों ने चयन किया है. वह मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव से होते हुए कांकेर तक न्यू लाइट स्ट्रक्चर बना रहा है. इस पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी. वर्णिका शर्मा ने कहा कि पहले भी यह बात सामने आई थी, उस दौरान सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. लेकिन अब वर्तमान में इसके लिए एक रणनीति के तहत काम करना होगा.

सिर्फ एक तरफ ध्यान केंद्रित करने से काम नहीं चलेगा. सेंट्रल जोन कभी भी ऑपरेशन जोन में कनवर्ट हो जाएगा. उसके पहले ही कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा. अभी भी वक्त नहीं बिगड़ा है. अभी भी समय है कि अगर चौक चौबंद व्यवस्था कर देते हैं. युवाओं और व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जाती है तो निश्चित तौर पर नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसना संभव होगा.

दो तरफ से नक्सल प्रभावित जिलों से घिरे खुड़िया चौकी को बंद करने का फैसला, विरोध में उतरी बीजेपी

बीजेपी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश में बढ़ रहे नक्सली जिलों को लेकर भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि कांग्रेस ही नक्सलवाद की जन्मदाता है. जिन प्रदेशों में नक्सलवाद फला-फूला और बढ़ा. उसके लिए कांग्रेस की सरकारों का सहयोग रहा है.

उपासने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह नक्सलवाद पर नियंत्रण के लिए कदम उठा रहे थे. उस दौरान कांग्रेस इसका विरोध कर कर रही थी. कांग्रेस न्यायालय में मामले दायर करके नक्सलियों का मनोबल बढ़ाने और जवानों का मनोबल लगातार गिराने का काम कर रही थी. यह आरोप लगाते रहे कि भाजपा सरकार में नक्सलवाद बढ़ रहा है इसकी आज ढाई साल से ज्यादा का समय इस सरकार को हो गया.

जितने जिलों में नक्सलवाद समाप्त हो गया था. जिन जिलों में कभी नक्सलवाद इस प्रदेश में नहीं था. आज उन जिलों में भी पनप रहा है. नए जिले में नक्सलवादी घुसने में कामयाब रहे. अब तो नक्सलियों को भी लगने लगा है कि उनकी समर्थक सरकार प्रदेश में आ गई है.

उपासने ने कहा कि जो भी एनकाउंटर आत्मसमर्पण किए जा रहे हैं, सिर्फ दिखावा मात्र हैं. इस सरकार को नक्सलियों खिलाफ कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. ना ही यह सरकार ग्रामीणों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में विश्वास जीत सकी है जो सरकार की विफलता है.

रामसेवक पैकरा का बघेल सरकार पर वार, नक्सल समस्या के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कोई भी कारगर रणनीति नहीं बनाई. जिस कारण से नक्सल समस्या लगातार बढ़ती गई. हमारी सरकार स्पष्ट तौर पर नक्सलियों के खिलाफ नीति बनाई गई है. किस तरह से वहां काम करेंगे, सबकी सहमति ली गई है और उन सभी को विश्वास में लिया गया है. उसके बाद विश्वास विकास और सुरक्षा की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या बढ़ना एक अलग विषय है और नक्सली घटनाओं का होना एक अलग विषय है. कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन घटनाओं में काफी कमी आई है. वर्तमान में भी वास्तविक स्थिति की बात की जाए तो वहां विकास हुआ है और वहां नक्सल घटनाओं में लगातार कमी आई है. मुंगेली और कवर्धा जिला मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से लगा हुआ है. वहां जरूर दिक्कतें आई है. इसलिए उन जिलों को नक्सली जिलों में शामिल किया गया है.

'छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बढ़ने का कारण कांग्रेस, सरकार और नक्सलियों के बीच समझौता'

क्या है एसआरई स्कीम (SRE Scheme) ?

सुरक्षा संबंधी व्यय योजना एक प्रतिपूरक योजना होने के कारण, इस पर होने वाला व्यय पहले राज्य सरकार और फिर इसे केंद्र सरकार की ओर से प्रतिपूर्ति की जाती है. इस योजना के तहत वार्षिक कार्ययोजना राज्य सरकार की ओर से बनाई जाती है. फिर राज्य सरकार से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) वित्तीय सहायता जारी करता है.

एसआरई लिस्ट में शामिल छत्तीसगढ़ के जिले

वामपंथी उग्रवाद रोधी अभियानों (Anti Left Wing Extremism Campaign) में सुरक्षा संबंधी व्यय के प्रतिपूर्ति के प्रयोजन के लिए सुरक्षा संबंधी व्यय स्कीम के तहत 14 जिले शामिल हैं इनमें - बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा,कांकेर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, महासमुंद, कबीरधाम, मुंगेली शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.