ETV Bharat / state

पुलिस ने ओडिशा में 32 मजदूरों को बचाया, कोंडागांव के रहने वाले हैं सभी

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 9:43 PM IST

ओडिशा के नवरंगपुर क्षेत्र से पुलिस ने 32 प्रवासी मजदूरों को बचाया है. पकड़े गए 32 लोगों में से पुलिस ने 2 लोगों पर दलाल होने का शक जताकर हिरासत में लिया है.

रेस्क्यू किए गए मजदूर

भुवनेश्वर\रायपुर: ओडिशा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जिले के नवरंगपुर क्षेत्र से 32 मजदूरों को बचाया है. इनमें 21 लड़के और 9 लड़किया शामिल हैं. वहीं 2 लोगों पर पुलिस ने दलाल होने का शक जताया है. सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने ओडिशा में 32 मजदूरों को बचाया

2 लोगों पर दलाल होने का शक
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की है. सभी लोग बस से विशाखापट्नम से उमरकोट जा रहे थे. पकड़े गए 32 लोगों में से पुलिस ने 2 लोगों पर दलाल होने का शक जताकर हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है.

Intro:Body:

Nabrangpur(Odisha): 32(21men & 9women) migrant labour rescued by police from nabrangpur.they belong from chatisgarhs kandagaon. they were going vizag from umarkot by bus. police suspecting 2 brokers among them.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.