ETV Bharat / state

कोरोना प्रकोप के मद्देनजर मरकाम ने कांग्रेस जनों से दान की अपील की

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:02 PM IST

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने राहत कार्य शुरू किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी कांग्रेस जनों से राहत कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराने को कहा है.

Congress state President Mohan Markam
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम

रायपुर: देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते आंकड़ो से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार राहत कार्य में लगी हुई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी कांग्रेस जनों से राहत कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है. साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग करने को कहा है.

राहत कार्य को दें प्राथमिकता

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय ने राहत कार्य से संबंधित निर्देश जारी किया. ये निर्देश सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, जिला कांग्रेस कमेटियों और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों को जारी किए गए हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना की दूसरी लहर से कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसियों को राहत कार्य को प्राथमिकता देने के लिए कहा है.

विधायक ने कोरोना टीकाकरण के लिए 5 वाहनों को दिखाई हरी झंडी

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

10 अप्रैल के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 14,098
  • कुल एक्टिव केस - 85,860
  • अबतक कुल पॉजिटिव-432776
  • शनिवार को मौत-97
  • अबतक कुल मौत-4777

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-21329
  • दुर्ग-18008
  • राजनांदगांव-8388
  • बिलासपुर-4759
  • महासमुंद-3847

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीखनए मरीज
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14,098
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.