ETV Bharat / state

सावधान: छत्तीसगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:51 PM IST

छत्तीसगढ़ में बदले मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इन जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

orange alert in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ का मौसम विभाग
छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बदल रहा है. शुक्रवार को सुबह से राजधानी में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी 20 मार्च तक के लिए है. रायपुर में सुबह से बादल छाए होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस महसूस नहीं हो रही है. मौसम में हल्की ठंड है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ अरेंज अलर्ट

मौसम विभाग में प्रदेश के बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा और बेमेतरा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशी बिजली गिरने और ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की गई है.

कवर्धा: बेमौसम बरसात से चने की फसल को नुकसान की आशंका

द्रोणिका और चक्रीय चक्रवात के कारण बदला मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्वी द्रोणिका 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश तक स्थित है. जिसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों में 19 और 20 मार्च को गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.