ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ दीपक बैज लोकसभा से निलंबित

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:06 PM IST

MP Deepak Baij suspended from Lok Sabha
दीपक बैज लोकसभा से निलंबित

MP Deepak Baij suspended from Lok Sabha: पीसीसी चीफ और सांसद दीपक बैज लोकसभा से निलंबित किए गए हैं. गुरुवार को तीन सांसदों को निलंबित किया गया. इनमें एक दीपक बैज भी शामिल है. opposition MPs suspended from parliament

रायपुर: लोकसभा से तीन और सांसद गुरुवार को निलंबित किए गए. इनमें दीपक बैज भी शामिल है. गुरुवार को लोकसभा सांसद डीके सुरेश, नकुलनाथ और छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से सांसद दीपक बैज को निलंबित किया गया है. दरअसल, संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में विपक्षी दल लामबंद हैं और लगातार सरकार पर हमलावर हैं. opposition MPs suspended from parliament

इस कारण निलंबित हुए सांसद: दरअसल, 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद से ही विपक्ष आक्रमक हो गई थी. कार्यवाही के दौरान विपक्ष जमकर हंगामा कर रही थी. विपक्ष की मांग थी कि सुरक्षा की चूक मामले में सदन में चर्चा की जाए. इस मामले में अब तक कई सांसदों को निलंबित किया गया है. इन सभी सांसदों पर संसद कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगा है. पिछले सप्ताह 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था. फिर सोमवार को 78 सांसद सस्पेंड हुए हैं. मंगलवार को 48 और सांसद निलंबित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सांसदों के निलंबन के बाद विपक्ष संसद के शीतकालीन सत्र का बहिष्कार कर सकता है.

जानिए कौन हैं दीपक बैज: दरअसल, दीपक बैज बस्तर सीट से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं. साथ ही वो पीसीसी अध्यक्ष भी हैं. इस बार दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था. हालांकि वो विधानसभा चुनाव हार गए. दीपक बैज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में एक हैं. दीपक बैज भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में एक हैं. छात्र राजनीति से ही ये बघेल के साथ रहे हैं. यही कारण है कि भूपेश बघेल के भरोसेमंद नेताओं में दीपक बैज भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला, चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज को दोबारा पीसीसी चीफ की कमान
बीजापुर में माओवादियों ने लगाई मोबाइल टावर में आग, जवानों ने जंगल में तेज की सर्चिंग
किरण सिंह देव संभालेंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान, बस्तर की एकमात्र सामान्य सीट से हैं विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.