ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने दी कई योजनाओं की सौगात, राहुल गांधी ने कृषि कानून पर केंद्र को घेरा

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 7:08 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस दौरान राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में चयनित 30 विभूतियों और संस्थाओं के नामों का वाचन, राम वनगमन पथ टुरिज्म सर्किट का शिलान्यास और फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

Chhattisgarh Foundation Day
सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि प्रदेश के किसानों के खातों में अंतरण की. साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ सहित विभिन्न सौगातें प्रदेश की जनता को दी गई.

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्योत्सव-2020 का वर्चुअल शुभारंभ दो चरणों में किया गया. पहले चरण में दोपहर 12 से एक बजे के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उद्बोधन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किश्त का अंतरण, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल युनिट (मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी) का उद्घाटन किया गया. इसी प्रकार दूसरे चरण में दोपहर डेढ़ बजे से राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में चयनित 30 विभूतियों और संस्थाओं के नामों का वाचन, राम वनगमन पथ टुरिज्म सर्किट का शिलान्यास और फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना की शुरुआत की गई. वहीं प्रदेश भर के 8226 शिक्षकों का संविलियन इस मौके पर किया गया.

पढ़ें-कोरबा को सतरेंगा बोट क्लब और रिसोर्ट की सौगात, राज्यपाल की मौजूदगी में सीएम ने किया ई-लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 'छत्तीसगढ़ विचार माला' का विमोचन किया गया. जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ विचार माला 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के अंतर्गत 9 पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है. इन पुस्तकों में 'हमारे राम', 'हमारे बापू', 'न्याय विरासत और विस्तार', 'पहल', 'सम्बल', 'आवश्यकता: बोधघाट महत्ता इन्द्रावती', 'जनगणमन की विजयगाथा मनरेगा' और 'लोकवाणी आपकी बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ', 'जय हिन्द-जय छत्तीसगढ़' शामिल हैं.

इन्हें मिला राज्य अलंकरण सम्मान-

  • आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के लिए दिया जाने वाला शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान इस वर्ष धमतरी जिले के सरइटोला के रूपराय नेताम को दिया गया
  • अहिंसा एवं गौरक्षा के लिए दिया जाने वाला यति यतनलाल सम्मान रायपुर की संस्था बढ़ते कदम को मिला.
  • दुर्ग की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को खेल के लिए गुण्डाधूर सम्मान.
  • दुर्ग की शहाना कुरैशी को महिला उत्थान के लिए दिए जाने वाले मिनीमाता सम्मान.
  • कबीरधाम जिले के किसुनगढ़ के बैजनाथ चन्द्राकर को सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान.
  • धमतरी के हनीफ नजमी को उर्दू भाषा की सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान.
  • बिलासपुर के सर्वज्ञ सिंह मरकाम को तीरंदाजी के लिए महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव सम्मान.
  • आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान से सम्मानित किया गया.
  • रायपुर के डॉ. सुशील त्रिवेदी और अंबिकापुर के जीवन नाथ मिश्र को साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला पंडित सुन्दर लाल शर्मा सम्मान संयुक्त रूप से दिया गया.
  • रायपुर के डॉ. भारती बंधु को कला एवं संगीत के लिए चक्रधर सम्मान.
  • संयुक्त रूप से दुर्ग के शिवकुमार 'दीपक' को लोक कला/शिल्प के लिए दाऊ मंदराजी सम्मान.
  • कृषि के क्षेत्र में डॉ. खूबचन्द बघेल सम्मान राजनांदगांव के एनेश्वर वर्मा को दिया गया.
  • बिलासपुर के रामावतार अग्रवाल को सामाजिक समरसता के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान.
  • चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिन्ट मीडिया के लिए ब्रम्हवीर सिंह और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए ममता लांजेवार को दिया गया.
  • रायपुर के डॉ. गौतम चंद जैन को आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा और शोध एवं अनुसंधान के लिए धन्वंतरी सम्मान.
  • रायगढ़ के गौरव सलूजा को मछली पालन के लिए बिलासा बाई केंवटिन मत्स्य विकास पुरस्कार.
  • रायपुर की डॉ. कुमुद कान्हे को संस्कृत भाषा के लिए संस्कृत भाषा सम्मान.
  • धमतरी जिले के बांधा-दुगली के शंभू शक्ति सामाजिक सेवा संस्थान को आदिवासी सेवा एवं उत्थान के लिए डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान.
  • राजेन्द्र धोड़पकर को रचनात्मक लेखन और हिन्दी भाषा के लिए पं. माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान.
  • श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान संयुक्त रूप से अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के भाटापारा यूनिट और रायगढ़ के हरीश मित्तल को दिया गया.
  • विधि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए वर्ष 2018-19 के लिए संयुक्त रूप से डॉ. निर्मल शुक्ला और विनोद चावड़ा को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान.
  • बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2016-17 के लिए संयुक्त रूप से जांजगीर-चांपा के राजेश देवांगन और मधुसूदन देवांगन और वर्ष 2017-18 के लिए संयुक्त रूप से रायगढ़ के राजेश देवांगन और जांजगीर-चांपा के विरेन्द्र देवांगन को दिया गया.
  • राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से बलौदाबाजार के कृष्ण कुमार देवांगन और जांजगीर-चांपा के मनहरण देवांगन
  • अपराध अनुसंधान के लिए पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान के लिए रायपुर की दिव्या शर्मा को सम्मानित किया गया.

राज्योत्सव में शामिल हुए राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र के नए कृषि कानून को लेकर राज्योत्सव में संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से इन कानूनों पर फिर से विचार करने की मांग की है. छत्तीसगढ़, पंजाब और बिहार की जनभावनाएं आने के बाद प्रधानमंत्री को इस कानून पर सोचना पड़ेगा.

'मंडियों की व्यवस्था को खत्म न करें'

राहुल गांधी ने कहा कि मंडी व्यवस्था में कुछ कमियां हैं. (एमएसपी) न्यूनतम समर्थन मूल्य में कुछ दिक्कतें हैं, लेकिन इसके लिए मंडी और एमएसपी को ही खत्म नहीं करना चाहिए. अगर मंडियों को खत्म कर दिया गया तो देश की नींव टूट जाएगी. अगर मंडियां कम हैं तो अधिक से अधिक मंडी बना दें. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार एमएसपी का सिस्टम ठीक कर दें, लेकिन मंडियों की व्यवस्था को खत्म न करें.

Last Updated : Nov 1, 2020, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.