ETV Bharat / state

'नौकरी दो या कफन दो' नारे के साथ NSUI ने किया सांसद के घर का घेराव

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 5:34 PM IST

रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील सोनी के खिलाफ नारेबाजी की. एनएसयूआई के जिला महासचिव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव के वक्त घोषणा पत्र में हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर पाई.

BJP MP of house gheraoed
बीजेपी सांसद के घर का घेराव

रायपुर: एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ता, रोजगार की मांग को लेकर सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni) के घर का घेराव करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोक दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध के तौर पर डॉक्टर, वकील सहित अन्य लोगों की पोशाक पहन रखी थी. जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर सांसद सुनील सोनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सुनील सोनी के घर तक पहुंचने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की करते हुए बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया.

बेबुनियाद है केंद्र सरकार के वादे- NSUI

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता (NSUI activist), बीजेपी सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार (central government) से रोजगार की मांग करते हुए सांसद सुनील सोनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

NSUI siege
NSUI का घेराव

अनोखा प्रदर्शन: गले में लटकाकर डिग्री जूता पॉलिश कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता

एनएसयूआई के जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि चुनाव के पहले भाजपा ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके द्वारा रोजगार मुहैया नहीं कराया गया और यही कारण है कि अब एनएसयूआई के बेरोजगार कार्यकर्ता, जिन्होंने एमबीए और लॉ सहित अन्य डिप्लोमा डिग्री हासिल की है. केंद्र की भाजपा सरकार से रोजगार की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर आज वे सांसद सुनील सोनी के घर का घेराव करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया. जिला महासचिव ने बताया कि अभी एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता बेरोजगार हैं, इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.