ETV Bharat / state

मदर्स डे पर एएसपी मां की कहानी, जो देश सेवा के साथ निभा रही माता का फर्ज

author img

By

Published : May 14, 2023, 6:06 PM IST

रायपुर की एएसपी चंचल तिवारी अपने बच्चे के साथ अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं. ईटीवी भारत ने उनसे जाना कैसे वह खाकी की ड्यूटी और मां दोनों का फर्ज निभा रही है.

Mothers Day 2023
मदर्स डे 2023

मदर्स डे पर एएसपी मां की कहानी

रायपुर: आज मदर्स डे है. इस मौके पर ईटीवी भारत आपको एक ऐसे हस्ती से रू-ब-रू कराने जा रहा है. जो मां होने के साथ साथ अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभा रही है. दरअसल हम बात कर रहे हैं रायपुर एएसपी चंचल तिवारी की. चंचल तिवारी क्षेत्र की जिम्मेदारियों के साथ-साथ मां होने का भी कर्तव्य निभा रहीं हैं. ईटीवी भारत ने चंचल तिवारी से बातचीत की... आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

सवाल: आम जनता की ड्यूटी करना और बच्चे की देखभाल दोनों ही जिम्मेदारी आप कैसे निभाती हैं?

जवाब: एक एएसपी पर काफी जिम्मेदारियां होती है. दोनों जगह मुझे मैनेज करना पड़ता है. थोड़े एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने पड़ते हैं. मैं दोनों जगह अपना 100 परसेंट देती हूं.

सवाल: जब बच्चा जिद करता है कि,आप उसके साथ रहें. उसी वक्त आपको ड्यूटी पर जाना है.. तब आप कैसे मैनेज करते हैं?

जवाब: मेरे कुछ परिवार के सदस्य और मेरे साथ काम करने वाले मेरे स्टाफ मेंबर का सहयोग मुझे हमेशा रहता है. उनके ही सहयोग से मैं अपनी ड्यूटी और बच्चे को संभाल पाती हूं.

  1. Mothers Day: भावुक लाइन लिखकर सीएम भूपेश ने मां को किया याद
  2. Mothers Day 2023: क्या आप अच्छी मदर हैं !
  3. Mothers Day 2023: इस मदर्स डे अपनी मां को भेजें ये प्यार भरा मैसेज

सवाल: आपका बच्चा कितने महीने का था, जब आपने ड्यूटी ज्वाइन की?

जवाब: मेरा बच्चा ढाई महीने का था, तब से मैं काम पर वापस आ गई थी. मेरे काम में मेरे बच्चे का भी बहुत सहयोग होता है. मेरे साथ साथ वह भी संघर्ष करता है. आज मेरा बच्चा और मैं दोनों मिलकर ड्यूटी निभाते हैं. मेरे साथ कभी-कभी मेरा बच्चा भी ड्यूटी पर रहता है.

सवाल: आप गर्भवती थीं, तब से आप ड्यूटी कर रही हैं. इस दौरान महिलाओं की तबीयत बनती-बिगड़ती रहती है. तब आपके साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसमें आपको किसी की मदद की जरूरत पड़ी हो?

जवाब: प्रेगनेंसी के दौरान मुझे दिक्कत हुई थी. लेकिन घरवालों के सहयोग से मैंने वो समय काट लिया. उस दौरान मेरे ऑफिस के सहकर्मियों ने भी मेरी मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.