ETV Bharat / state

8 साल की मासूम से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 2:55 PM IST

राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

molestation with minor
गिरफ्तार आरोपी

रायपुर: राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

खमारडीह पुलिस ने बताया कि परिजनों ने थाना पहुंच छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

महिला अपराधों के खिलाफ पुलिस सतर्क

पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में नाबालिगों के खिलाफ अनाचार के मामले बढ़े हैं. लगातार बढ़ रहे अनाचार के मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. DGP डीएम अवस्थी ने ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. DGP के आदेश के बाद सभी थाना प्रभारी थाना में आ रहे महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं. ताकी इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों के लिए विशेष सेल का भी गठन किया है. जो लगातार शिकायतों का निवारण कर रहे है.

पढ़ें: सीतापुर में 13 साल की नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप

छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुईं रेप की घटनाएं-

  • 21 दिसंबर को राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पिता पर अपनी 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 18 दिसंबर को कवर्धा के कुंडा इलाके में नाबालिग लड़की से आरोपी ने पहले रेप किया. युवती गर्भवती हो गई होने के बाद अरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया.
  • 18 दिसंबर को बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती से तीन युवकों ने रेप किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवती को रास्ते से जबरन अगवा किया था.
  • 18 दिसंबर को सरगुजा के सीतापुर में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजांम दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 2 नाबालिगों को कस्टडी में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
  • 7 दिसंबर को सरगुजा संभाग के राजपुर थाने के बगाडी गांव में छात्रा के साथ 13 दिनों में 8 लड़कों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 21 नवंबर को बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता को शराब पिलाकर पति और ससुर ने दुष्कर्म किया है. परेशान महिला ने पड़ोसियों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने मायके वालों को इसकी सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 4 नवंबर को सीतापुर में 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक सुनील अगरिया को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 3 नवंबर को सीतापुर थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस सामने आया. नाबालिग परिजनों के साथ सीतापुर थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
  • 2 नवंबर को कोंडागांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
  • 1 नवंबर को कोरबा जिले के अमरैय्यापारा में एक 8 साल की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की गई. बच्ची के परिजनों ने मामले की जानकारी लगते ही थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: 14 साल के लड़के ने 8 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
20151561
20161627
20171926
20182091
2019-202520
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.