ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में विकास देखना है तो किसानों, आम जनता, मजदूरों और गरीबों के बीच में आकर देखे: मोहन मरकाम

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 8:46 PM IST

भूपेश बघेल (Bhupesh Government) की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 3 साल 17 दिसंबर को पूरे होने जा रहे हैं. इन 3 सालों में सरकार 36 वादों में से 34 वादों को पूरा करने का दावा कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) ने पार्टी के कार्यों की प्रशंसा की है.

Moham Markam
मोहम मरकाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी खास मौके पर रन फॉर सीजी प्राइड (Run for CG Pride) और गर्व की मैराथन दौड़ (Marathon Running) का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ युवा और बुजुर्गों ने भी भाग लिया. दौड़ में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए दौड़ लगाई. ऐसे मौके पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

छत्तीसगढ़ में आकर देखो विकास: मोहन मरकाम

सवाल: आज लोगों ने दौड़ लगाई है किस तरह का आयोजन था?

जवाब: छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) को 3 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इन 3 वर्षों के पूरे होने के उपलक्ष्य में, रन फॉर सीजी प्राइड का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चे, बुजुर्ग, कर्मचारी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. छत्तीसगढ़ के मान और स्वाभिमान की बात है. हमारी सरकार ने एक नवा छत्तीसगढ़ की बात की थी. वह परिकल्पना पूरी होने जा रही है और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए भूपेश बघेल की सरकार लगातार कार्य कर रही है.

सवाल: जन घोषणा पत्र में सरकार ने 36 वादे किए थे. उन वादों में से कितने वादे पूरे किए हैं?

जवाब: 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कांग्रेस पार्टी में 36 वादों के साथ छत्तीसगढ़ की जनता के पास गए थे. छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना जना देश दिया. पिछले 3 सालों में हमारी सरकार ने 36 पदों में से 34 वादे पूरे किए हैं और बचे वादे इन 2 सालों में पूरे होंगे. हमें गर्व होता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है.

सवाल: दो साल शेष बचे हैं. किस तरह का विकास कार्य किया जाएगा?

जवाब: छत्तीसगढ़ की जनता जो चाहती है छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगार किसानों के लिए छत्तीसगढ़ की जनता जिस तरह से विकास कार्य चाहती है. उन पर हमारी सरकार काम करेगी. छत्तीसगढ़ का मान सम्मान पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ेगा. जन अपेक्षाएं उम्मीदों के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है. हमारी सरकार उन अपेक्षाओं को पूरा करेगी और आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य देश के विकसित राज्य में गिना जाएगा.

सवाल: विपक्ष का आरोप रहता है कि सरकार विकास कार्यों के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है?

जवाब: आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ सरकार आने के बाद लोकसभा चुनाव, नगरी निकाय चुनाव, पंचायत चूनाव हुआ. उसके बाद कोरोना संक्रमण 2 साल से रहा. लेकिन इसके बाद भी जितने निर्माण कार्य हैं. उसमें गतिविधियां है, विकास कार्य हमारी सरकार करते रहेगी और आगे भी जो जनता उम्मीद करती है. उसमें हमारी सरकार करेगी. बीजेपी विपक्ष में है, विपक्ष का काम आरोप लगाना है, विकास अगर देखना है तो जमीनी स्तर पर जाकर जनता के बीच जाकर देखे. उनसे पूछे कि सरकार किस तरह से कार्य कर रही है.

सवाल: आने वाले दिनों में नगरी निकाय चुनाव है किस तरह से पार्टी की तैयारी है?

जवाब: 15 नगरी निगाहों में चुनाव होने हैं अधिकतर नगरी निगाहों में हम जीतेंगे.

Last Updated : Dec 14, 2021, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.