ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ व्यापमं उप अभियंता भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर जारी

author img

By

Published : May 26, 2022, 8:48 PM IST

Chhattisgarh Vyapam Sub Engineer Recruitment Exam
छत्तीसगढ़ व्यापमं उप अभियंता भर्ती परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यापम उप अभियंता भर्ती परीक्षा 2022 का मॉडल आंसर पेपर जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर मॉडल आंसर देख सकते हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (छत्तीसगढ़ व्यापम) ने जल संसाधन विभाग के तहत उप अभियंता सिविल के 400 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 8 मई को हुई थी. अब छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से इस परीक्षा का मॉडल आंसर पेपर जारी किया गया है. कैंडिडेट इस परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

कैंडिडेट दावा आपत्ति कर सकते हैं: वहीं अभ्यर्थी प्रदर्शित उत्तरों पर स्वप्रमाणित दावा आपत्ति 28 मई को शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थी चाहे तो व्यापम के पोर्टल पर भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. व्यापम की पोर्टल पर दावा आपत्ति का सेक्शन दिया गया है.

ये भी पढ़ें: छ्त्तीसगढ़ व्यापमं ने जारी की आठ प्रवेश परीक्षाओं की तिथि

पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया: पोर्टल पर दावा आपत्ति के लिए अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. इसके बाद निर्देशानुसार आपत्ति दर्ज करानी होगी. दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मैनुअल यूआरएल के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है. व्यापमं के अधिकारियों के अनुसार ईमेल के माध्यम से दावा आपत्ति की प्रक्रिया व्यापम ने समाप्त कर दी है. अभ्यर्थी पोर्टल पर स्वयं उपस्थित होकर या डाक से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.