ETV Bharat / state

चिंतन शिविर में ढोल नृत्य से आदिवासी अपमानित, जशपुर का आदमी और ढोल बस्तर में नहीं चलेगा : लखमा

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:49 PM IST

बीजेपी चिंतन शिविर पर तंज
बीजेपी चिंतन शिविर पर तंज

भाजपा के चिंतन शिविर में ढोल नृत्य पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दुख जताया है. इसको लेकर उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Industries Minister Kabasi Lakhma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बस्तर मुख्यालय में भाजपा के चिंतन शिविर में ढोल नृत्य से आदिवासियों का अपमान हुआ है.

रायपुर: भाजपा के चिंतन शिविर में ढोल नृत्य पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दुख जताया है. इसको लेकर उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Industries Minister Kabasi Lakhma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बस्तर मुख्यालय में भाजपा के चिंतन शिविर में ढोल नृत्य से आदिवासियों का अपमान हुआ है. चिंतन शिविर में बजने वाला ढोल भी बस्तर का नहीं था. जशपुर का आदमी और ढोल बस्तर में नहीं चलेगा. भाजपा ने बस्तर के लिए कुछ नहीं किया. झलियामारी, ताड़मेटला, सलवाजुड़ुम में कितने लोग मरे, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं है. एक नेता ने आलीशान होटल बनाया है, वहीं ये जाकर नाच रहे हैं. नाचने वाले भी आदिवासी नहीं मिले. ढोल भी बस्तर के नहीं थे. 3 दिन का शिविर लगाकर भी कुछ भाजपा को नहीं मिलने वाला है. भाजपा नेता पिकनिक मनाने बस्तर गए थे.

सीएम भूपेश बघेल

चिंतन शिविर के दूसरे दिन रिलेक्स मोड में नजर आए थे बीजेपी नेता

2018 विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार को लेकर खासकर बस्तर की 12 में 12 सीटें गंवा चुकी भाजपा के नेता जगदलपुर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन रिलेक्स मोड में नजर आए थे. नेता छत्तीसगढ़िया गाने 'ऐ पान वाला बाबू' की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. जगदलपुर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन भाजपा नेता देर शाम छत्तीसगढ़ी थाप पर 'ऐ पान वाला बाबू' गाने की धुन पर जमकर थिरके. नंद कुमार साय के ढोल पर बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, रमन सिंह, धरमलाल कौशिक अपने आप को रोक नहीं पाए. बीजेपी का चिंतन शिविरइस दौरान अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय के ढोल पर बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित राष्ट्रीय स्तर के नेता भी ढोल की थाप पर जमकर थिरके.

नृत्य पर सत्ता दल के नेता जमकर उड़ा रहे खिल्ली

इधर, भाजपा नेताओं के नृत्य पर सत्ता दल के नेता जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. कोई नेता इसे चिंतन शिविर के नाम पर जश्न मनाने की बात कह रहा है, तो कई कांग्रेस नेता पेट्रोल, गैस की बढ़ती कीमतों के समर्थन में आत्मचिंतन कर मंत्रमुग्ध होते भाजपा के नेता जैसे तंज कस रहे हैं. बैठक को पूरी तरह गोपनीय रखने के नाम पर इस तरह देर शाम भाजपा के नेताओं का उसी मंच में ही नृत्य करना, लोगों के लिए सवाल खड़ा कर दिया है. फिलहाल इस वीडियो के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद अब कांग्रेस नेता समेत प्रदेश की जनता भी इस नृत्य के कई मतलब निकाल रही है. लेकिन भाजपा नेता इसे अपने शिविर का एक पार्ट मानकर पूरे मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं.

बोले सीएम-15 साल रमन सबको नचाते रहे, अब छत्तीसगढ़ी धुन पर थिरक रहे

इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमरकंटक से वापस रायपुर लौट गए हैं. बीजेपी के चिंतन शिविर के डांस के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने कहा है कि 15 साल रमन सिंह सबको नचाते रहे. बीजेपी अब छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पहचान रही है. वो छत्तीसगढ़ी धुन पर थिरक रहे हैं, यह अच्छी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.