ETV Bharat / state

Ticket Distribution In Congress: कांग्रेस में टिकट को लेकर रायपुर में हुआ मंथन, 90 सीटों पर सिंगल नाम तय, CWC की मुहर का इंतजार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2023, 6:39 PM IST

Ticket Distribution In Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर लगातार कांग्रेस में बैठकों का दौर दिल्ली से रायपुर तक जारी है. रविवार को सीएम निवास पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 90 सीटों पर सिंगल नाम तय किए. अब उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली में लगेगी. यहां सोमवार को CWC की बैठक है. इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सीएम बघेल दिल्ली गए हैं.

Chhattisgarh Congress Election Committee meeting
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक रविवार को सीएम निवास पर हुई. इसमें प्रत्याशियों के चयन पर मंथन किया गया. इस बैठक के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए सीएम को दिल्ली तलब किया गया. सीएम शाम को दिल्ली कूच कर गए. दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी. इससे पहले रायपुर में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए.

90 सीटों पर सिंगल नाम तय: बताया जा रहा है कि बैठक में 90 सीटों पर सिंगल नाम तय किए गए हैं. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पहले तकरीबन 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हुए थे. हालांकि बैठक में बचे हुए 25 सीटों पर मंथन किया गया. अब कुल 90 सिंगल नाम तय किए जा चुके हैं. जिस पर दिल्ली की बैठक के बाद मुहर लगेगी.

जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट:हाल ही में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि, "10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी." इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशी चयन को लेकर ये बैठक अंतिम बैठक हो सकती है. वहीं, बीते दिन प्रदेश के डिप्टी सीएम ने पितृपक्ष के बाद टिकट जारी होने की बात कही है. इस बीच हुए बैठक से ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

Congress Election Committee Meeting In Raipur: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक संपन्न, 8 सितंबर के बाद जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
Congress Screening Committee Meeting: छत्तीसगढ़ कांग्रेस जल्द घोषित करेगी 90 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट, दिल्ली में नामों पर लगेगी मुहर
Congress Resolution Camp In Mahasamund:महासमुंद में कांग्रेस का संकल्प शिविर, दीपक बैज ने कहा- समय पर जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट

अब तक 6 बार से भी ज्यादा हो चुकी है बैठकें: बता दें कि अब तक कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 6 बार से अधिक बार हो चुकी है. बैठक में सभी आवेदनों पर चर्चा हुई है. 2 हजार से ज्यादा टिकट दावेदारों के आवेदनों में काट-छांट किया गया. इसके बाद तकरीबन 250 से 300 लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई थी. लिस्ट में 40 सीटों पर सिंगल नाम तय किए गए थे. इसके बाद भी बैठकों का दौर जारी रहा.

वहीं, इस बैठक के बाद कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की धड़कन तेज हो गई है. रायपुर में रविवार को हुई बैठक बेहद खास मानी जा रही है. इस बैठक में 90 विधानसभा सीटों में सिंगल नाम का पैनल तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.