रायपुर में मैरिज हॉल की 1 लाख से 40 लाख तक बुकिंग, इस साल केवल 9 मुहूर्त

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:32 AM IST

मैरिज हॉल का डिमांड

देउठनी एकादशी के बाद से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. इस साल शादी के लिए शुभ मुहूर्त केवल 9 ही हैं. तीन साल बाद ऐसा मौका आया है जब लोगों में कोरोना का कोई भय नहीं है. ऐसे में शादी की तैयारियां भी जोर शोर से की जा रही है. शहर के तमाम मैरीज हॉल, गार्डन और भवन बुक हो गए हैं. मैरिज हॉल 1 लाख से 40 लाख तक बुकिंग हो रही है.

रायपुर: देउठनी एकादशी के बाद से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. इस साल शादी के लिए शुभ मुहूर्त केवल 9 ही हैं. तीन साल बाद ऐसा मौका आया है जब लोगों में कोरोना का कोई भय नहीं और जिंदगी भी पटरी पर लौट चुकी है. ऐसे में शादी की तैयारियां भी जोर शोर से की जा रही है. शहर के तमाम मैरीज हॉल, गार्डन और भवन बुक हो गए हैं. कई जगहों पर बुकिंग चल भी रही है. इस साल भी शादियों में खास बात थीम बेस्ड शादी के साथ ही जबरदस्त डेकोरेशन और रिसेप्शन पार्टी है. यहां तक कि बॉलीवुड फिल्मों की तर्ज पर राजधानी में भी इन दिनों थीम बेस्ड डेकोरेशन, पार्टी में लाइनट म्यूजिक, दूल्हा दुल्हन की आकर्षक और शानदार एंट्री प्रमुख होती है. होटल कारोबारियों की मानें तो यह ये सारी व्यवस्था उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार होती है. इसके लिए रायपुरियंस लाखों रुपये भी खर्च कर रहे हैं. यही वजह है कि यहां के मैरिज पैलेस की बुकिंग लाखों में हो रही है. आइये जाने रायपुर के मैरिज पैलेस में होने वाली बुकिंग के दाम.

यह भी पढ़ें: Bhanupratappur assembly byPoll: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में पांच नाम पर हुई चर्चा

छोटे होटल से लेकर 5 स्टार होटल: होटल और भवनों में होने वाली शादियां हाइटेक होती जा रही है. संगीत में दूल्हा या दुल्हन परिवार को किस प्रकार से कपड़े पहनने है, किन गानों पर सॉर्म देना होगा. इसकी जिम्मेदारी बकायदा इवेंट वालों को सौंपी जाती है. उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार होटलों द्वारा ये सारी चीजों उपलब्ध करा दिया जाता है. होटल कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों इस प्रकार के पैकेज काफी पसंद किए जाते हैं, इनके दाम उपभोक्ताओं की मांग के हिसाब से तय किए जाते हैं, जो 4 लाख से लेकर 40 लाख तक के होते हैं, वैसे तो राजधानी रायपुर में छोटे होटल्स से लेकर 5 स्टार होटल भी हैं, जिनके दाम अलग अलग हैं.


4 लाख से 40 लाख तक बुकिंग: होटल कारोबार से जुड़े राकेश धोतरे बताते हैं कि रायपुर में होने वाली शादियां भी बड़े शहरों की तर्ज पर हो रही हैं. वैसे तो बहुत से होटल्स की बुकिंग हो चुकी है. हमारे यहां के होटल में दो दिन का 4.50 लाख रुपये लगता है. जिसमें दो दिनों तक खाने पीने की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है. सभी होटलों के अलग-अलग रेट तय होते हैं. रायपुर में देखा जाए तो 4 लाख से लेकर 40 लाख तक के होटल हैं. इनके दाम अधिक भी हो सकते हैं.

एक लाख से 40 लाख तक की बुकिंग: छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तारणजीत सिंह होरा कहते हैं "साल के आखिरी मुहूर्तों में बड़ी संख्या में शादी होनी है. इसके लिए महीनेभर पहले ही बुकिंग शुरू हो गई थी. जिन घरों में शादी होनी है. उन्हें अपने नजदीकी होटल, मैरिज गार्डन, पैलेस में पता करना चाहिए. क्योंकि कई बार बुकिंग कैंसिल भी हो जाती है. ऐसे में शादी के लिए भवन की तलाश आसान हो सकती है. वैसे शहर के भवनों के बुकिंग की बात की जाए तो सभी के अलग-अलग दाम निर्धारित होते हैं, जो 1 लाख से शुरू होकर 40 लाख से भी अधिक रुपये तक की होती है. नवंबर दिसंबर में इन तारीखों पर मुहूर्त इस साल शादी के मुहूर्त की बात की जाए तो नवंबर दिसंबर माह में कुछ मुहूर्त हैं. होटल एसोसिएशन की माने तो इस साल 1500 से अधिक शादियां होने का अनुमान हैं. इस साल शादी का नवंबर में, 21, 24, 25, और 27 को शुभ मुहूर्त हैं. वहीं दिसंबर में 2, 7, 8, 9 और 14 तारीख को मुहूर्त हैं. इसके बाद आने वाले साल 2023 में मुहूर्त रहेगा."

Last Updated :Nov 13, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.