ETV Bharat / state

Raipur: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा तिथि घोषित, इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड

author img

By

Published : May 11, 2023, 7:31 AM IST

छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के सीधी भर्ती के लिए मेन रिटन एग्जाम की तारीख जारी कर दी गई है. व्यापम द्वारा मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट से 18 मई की सुबह 10 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे. Chhattisgarh Police Recruitment 2023

Main written exam date announced
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रकिया जारी है. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को मुख्य लिखित परीक्षा की तारीख घोषित की गई है. इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ सीएमओ की अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परीक्षा के संबंध में सूचना जारी की गई है.

  • छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवाएं देने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशख़बरी, इंतजार हुआ ख़त्म
    - मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देशानुसार सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों के लिए "मुख्य लिखित परीक्षा" की तिथियां घोषित।#ChhattisgarhPolice#JobsinChhattisgarhpic.twitter.com/Hv2teyTtIq

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल: पुलिस भर्ती के मुख्य लिखित परीक्षा के तहत परीक्षार्थियों को तीन दिनों में परीक्षा के अलग अलग चरणों से गुजरना होगा. सबसे पहले 26 मई की सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी की दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. वहीं अगले दिन 27 मई को सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक एप्टिट्यूड टेस्ट और दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तक विज्ञान, गणित, भौतिक और रसायन की परीक्षा होगी. जिसके अगले और अंतिम दिन 29 मई को सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक कंप्यूटर साइंस की परीक्षा होगी.यह भी पढ़ें: Cg board Result 2023 : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए कौन बनें धुरंधर


18 मई को एडमिट कार्ड होगी जारी: पुलिस भर्ती के मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन संभाग मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र की सूचना व्यापम द्वारा तय समय पर अलग से दी जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट से 18 मई की सुबह 10:00 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके साथ ही मेन रिटन एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.