ETV Bharat / state

कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार, तापमान में परिवर्तन की संभावना से इनकार

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:42 AM IST

बुधवार को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Light to moderate rain likely
हल्की से मध्यम बारिश के आसार

रायपुर: राजधानी रायपुर में सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप के कारण उमस और गर्मी महसूस हुई. रात के समय रिमझिम बारिश शुरू हुई जो सुबह तक होती रही. बुधवार की सुबह हल्के बादल और तेज धूप निकली हुई. उमस और गर्मी के आसार आज भी बने रहने की संभावना है. अब तक प्रदेश में सबसे कम वर्षा बालोद जिले में और सबसे अधिक वर्षा प्रदेश के सुकमा जिले में दर्ज की गई है.

31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के पश्चिमी भाग में स्थित है, जो 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.

प्रदेश में 1 जून से 31 अगस्त तक बारिश के आंकड़े

Light to moderate rain
मौसम केंद्र रायपुर

रायपुर में 591.3 मिलीमीटर बारिश

बालोद में 528.1 मिलीमीटर बारिश

बलौदा बाजार में 722.7 मिलीमीटर बारिश

बलरामपुर में 791.8 मिलीमीटर बारिश

बस्तर में 785.5 मिलीमीटर बारिश

बेमेतरा में 869.5 मिलीमीटर बारिश

बीजापुर में 888.8 मिलीमीटर बारिश

बिलासपुर में 878.4 मिलीमीटर बारिश

दंतेवाड़ा में 844.8 मिलीमीटर बारिश

धमतरी में 630.6 मिलीमीटर बारिश

दुर्ग में 684.7 मिलीमीटर बारिश

गरियाबंद में 698.6 मिलीमीटर बारिश

जांजगीर में 832.7 मिलीमीटर बारिश

जशपुर में 813.1 मिलीमीटर बारिश

कवर्धा में 693.2 मिलीमीटर बारिश

कांकेर में 700.4 मिलीमीटर बारिश

कोंडागांव में 786 मिलीमीटर बारिश

कोरबा में 1057.8 मिलीमीटर बारिश

कोरिया में 839.9 मिलीमीटर बारिश

महासमुंद में 605.9 मिलीमीटर बारिश

मुंगेली में 729.8 मिलीमीटर बारिश

नारायणपुर में 930.8 मिलीमीटर बारिश

रायगढ़ में 687.2 मिलीमीटर बारिश

राजनांदगांव में 608.1 मिलीमीटर बारिश

सुकमा में 1300.2 मिलीमीटर बारिश

सूरजपुर में 990.4 मिलीमीटर बारिश

और सरगुजा जिले में 701.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.