Union Budget 2023 Highlights: ये हैं बजट 2023-24 की मुख्य बातें

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:49 AM IST

Union Budget 2023

बजट को लेकर हर आम और खास में उत्सुकता है. कोरोना की परेशानियों से उबरने के बाद अब लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें भी हैं. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. जानिए अमृतकाल के इस पहले बजट में वित्तमंत्री के भाषण की प्रमुख बातें और संपूर्ण विश्लेषण. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

रायपुर/हैदराबाद: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई है. ढांचागत अर्थव्यवस्था के विकास के साथ साथ कृषि और तकनीकी क्षेत्र में विकास पर जोर दिया गया है.

Budget 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणाएं: निर्मला सीतारमण ने सदन में ऐलान किया कि जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन की शुरुआत होगी. इसके जरिए पीबीटीजी बस्तियो को आधारभूत सुविधाओं से लैस किया जाएगा. यह योजना अगले तीन साल में लागू होगी और 15 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान योजना शुरू किया जाएगा. इसके जरिए परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना तैयार की गई है.

आम बजट 2023-24 की बड़ी बातें

  1. पीएम गरीब कल्याण योजना को एक जनवरी 2023 से किया जा रहा है.
  2. जी 20 में भारत की भूमिका को सशक्त
  3. कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया
  4. गरीबों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई
  5. डिजिटल लेन देने में रिकॉर्ड बना
  6. देश में कारोबार के लिए माहौल बना
  7. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने का काम किया है
  8. 6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिया गया
  9. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जबरदस्त कामयाबी मिली है
  10. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम प्रतिबद्ध
  11. हम हरित ऊर्जा, हरित भवन और हरित उपस्कर के लिए कार्य कर रहे हैं
  12. हरित विकास के ये प्रयास अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगी
  13. इस बजट कई प्राथमिकताएं अपनाईं गई
  14. सबका साथ सबका विकास पर जोर दिया गया
  15. आत्मनिर्भर बागवानी योजना को शुरू किया जाए. आत्मनिर्भर बागवानी को बढ़ावा मिलेगा
  16. बागवानी योजना के लिए 2200 करोड़ रुपये का आवंटन
  17. मिलेट को बढ़ावा देने के लिए योजना. श्री अन्न के हम विश्व में सबसे बड़े उत्पादक हैं.
  18. मिलेट के ढेरों फायदे हैं. यह भोजन के मुख्य अंग हैं
  19. कृषि में स्टार्ट अप को बढ़ावा दिया जाएगा
  20. रोजगार पैदा करने पर सरकार का ध्यान
  21. 20 लाख करोड़ का कृषि ऋण फंड तैयार किया गया है
  22. कृषि क्षेत्र के लिए स्टोर क्षमता बढ़ाएंगे
  23. मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा
  24. icmr लैब की संख्या देश में बढ़ाई जाएगी
  25. शहरों में नालों की सफाई की योजना
  26. 2047 तक एनीमिया उन्मूलन का लक्ष्य
  27. केंद्र 440 एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए अध्यापकों की नियुक्ति होगी
  28. अब मैनहोल में नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी
  29. फार्मास्यूटिकल सेक्टर में नई योजनाएं लागू होगी
  30. पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाया जाएगा
  31. मुफ्त अनाज योजना पर 2 लाख करोड़ का खर्च
  32. 47 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले गए
  33. देश में आर्थिक साक्षरता पर काम करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.