ETV Bharat / state

मार्गी गुरु किसकी बदलेंगे किस्मत, जानिए गुरु के मार्गी होने का क्या होगा असर ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 3:44 PM IST

Jupiter moving in Aries नए साल से पहले ज्योतिष की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 31 दिसंबर को गुरु मार्गी होने जा रहे हैं. जानिए इस परिवर्तन का किस राशि के जातकों पर कैसा असर पड़ेगा. गुरु किसको मालामाल करेंगे और गुरु के इस बदलाव से किन लोगों को परेशानी होगी. guru margi effect

Jupiter moving in Aries
मार्गी गुरु किसकी बदलेंगे किस्मत

मार्गी गुरु किसकी बदलेंगे किस्मत

रायपुर: 31 दिसंबर को गुरु राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसका कई राशियों पर असर पड़ेगा. 31 दिसंबर 2023 को बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होंगे. गुरु के मार्गी होने से तीन राशि वाले लोग बेहद लकी साबित होंगे. जिसमें मेष राशि, सिंह राशि और धनु राशि शामिल है. लेकिन विभिन्न राशियों पर भी इसका कुछ ना कुछ प्रभाव जरुर पड़ेगा. आइए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से गुरु के मार्गी होने का कैसा होगा प्रभाव ?.

गुरु का मार्गी होना किसके लिए शुभकारी: 31 दिसंबर को बृहस्पति का मेष राशि में मार्गी होना वृश्चिक, वृषभ और कन्या राशि वाले जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. लेकिन बाकी सभी राशियों के बृहस्पति के मेष राशि में मार्गी होने से अच्छा बेनिफिट मिलेगा और प्रॉफिट में रहेंगे. गुरु के मार्गी होने के प्रभाव पर बात करते हुए ज्योतिषियों ने कई तरह की राय दी है. जिसमें मेष, सिंह और धनु राशि के लिए यह शुभकारी बताया गया है.

  1. मेष राशि:मेष राशि में गुरु का मार्गी होना. मेष राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. मेष राशि के लोगों को करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे. इस राशि वाले जातक स्वयं महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. बृहस्पति की कृपा ज्ञान और विशेषज्ञता के आधार पर सम्मान और मान्यता भी अर्जित करेंगे.
  2. मिथुन राशि: गुरु का मार्गी होना मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुभकारी और फायदेमंद रहेगा
  3. वृषभ राशि: गुरु का मार्गी होना वृषभ राशि वाले जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. परेशानी हो सकती है.
  4. कर्क राशि: कर्क राशि में बृहस्पति भाग्येश होकर दशम स्थान में रहेंगे जो राजयोगकारी रहेगा.
  5. कन्या राशि:गुरु का मार्गी होना कन्या राशि वाले जातकों के लिए तनाव ला सकता है.
  6. सिंह राशि: बृहस्पति का मार्गी होना. सिंह राशि वाले जातकों के लिए जीवन में समृद्धि का माहौल लेकर आएगा. वित्तीय लाभ के अलावा उनके जीवन में सच्चे प्यार के प्रवेश की संभावना भी है. आपके करियर में चुनौतियों का समाधान मिलेगा. कड़ी मेहनत के माध्यम से सिंह राशि के लोग अपने प्रोफेशनल क्षेत्र में सम्मान और मान्यता अर्जित करेंगे. पिता के साथ संबंधों में सुधार होगा. लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं से भी राहत मिलने की संभावना है.
  7. तुला राशि: तुला राशि में बृहस्पति सातवें स्थान में होने से लव लाइफ एसोसिएशन की अच्छी शुरुआत होगी
  8. वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि में बृहस्पति छठे स्थान पर होंगे. संतान को लेकर पीड़ा, पेट में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है.
  9. मकर राशि: बृहस्पति मकर राशि में चौथे स्थान पर होंगे. बृहस्पति के मार्गी होने पर पारिवारिक कलह परिवार को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है.
  10. कुंभ राशि: कुंभ राशि में बृहस्पति तीसरे स्थान पर रहेंगे. परिवार को एकजुट करने में मदद मिलेगी
  11. मीन राशि: मीन राशि में बृहस्पति धन स्थान पर होने से निश्चित तौर पर यह राजयोग कारक होगा.
  12. धनु राशि: बृहस्पति का मेष राशि में मार्गी होना. धनु राशि वाले जातकों के लिए सुख समृद्धि की लहर लेकर आएगा. विदेश यात्रा के अवसर सामने आएंगे. जिससे नए अनुभवों और संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. पारिवारिक मुद्दों का समाधान मिलेगा और बृहस्पति के प्रभाव से पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ सकती है. आध्यात्मिक विकास में तेजी आएगी. कुल मिलाकर गुरु के मार्गी होने से धनु राशि के लोगों को काफी फायदा होगा.

गुरु के मार्गी होने के असर को लेकर ज्योतिष का दावा है कि यह सभी राशि के लिए कुछ न कुछ लेकर आएगा. लेकिन सबसे ज्यादा मेष,सिंह और धनु राशि को फायदा होगा

2024 में गुरु करेगा देश और विश्व पर अपनी कृपा, भारत का होगा प्रभुत्व, शनि संग मंगल की युति बढ़ाएगी टेंशन
Year Ender 2023 Astro: साल 2023 में गुरु की बदलती चाल ने इन राशि वालों को किया मालामाल
शनि के बाद अब गुरु भी हुए मार्गी, जानिए आपकी राशि पर असर और उपाय
Last Updated : Dec 30, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.