ETV Bharat / state

अमित जोगी भस्मासुर राक्षस की तरह पार्टी को खत्म करने पर तुले हुए हैं: प्रमोद शर्मा

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 11:06 PM IST

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के विधायक प्रमोद शर्मा ने एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने अमित जोगी को भस्मासुर राक्षस तक की संज्ञा दे दी है. प्रमोद शर्मा का कहना है कि अमित जोगी अपनी ही पार्टी को खत्म करने पर तुले हुए हैं.

jccj mla pramod sharma
विधायक प्रमोद शर्मा का अमित जोगी पर हमला

रायपुर: जेसीसी(जे) विधायक प्रमोद शर्मा ने एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. उन्हें अमित जोगी को भस्मासुर राक्षस तक कह दिया है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में प्रमोद शर्मा कह रहे हैं कि अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी पूरी पार्टी को खत्म करने के लिए उतारू हैं. वह भाजपा या कांग्रेस की तरफ से आने वाले अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं.

विधायक प्रमोद शर्मा का अमित जोगी पर हमला

उन्होंने कहा कि आज जेसीसी(जे) का अस्तित्व पूरी तरीके से खत्म होने के कगार पर है. जोगी अपने कमरे में या बाथरूम में बैठकर पार्टी के पूरे फैसले कर लेते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को मूर्ख समझना वह बंद कर दें. इस तरह उनके एकतरफा फैसले हमें मान्य नहीं है.

पढ़ें-EXCLUSIVE: 'पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण जरूरी, बाहर होंगे जयचंद और मीर जाफर'

पैसे लेकर किया था भाजपा का समर्थन

बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि अमित जोगी ने मरवाही में पैसे लेकर भाजपा का समर्थन किया है. हालांकि वह जितना पैसा मांग रहे थे उतना उन्हें नहीं मिला, लेकिन कम दाम लेकर ही उन्होंने अपनी राजनीति को गिरवी रख दिया था.

'अमित जोगी और धर्मजीत सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दूंगा'

शर्मा ने इस वीडियो में यह भी कहा है अगर पार्टी उन्हें सौंप दी जाती है तो वह अमित जोगी और धर्मजीत सिंह को बाहर का रास्ता दिखा देंगे और पार्टी को प्रदेश में खड़ा भी कर देंगे. बता दें कि मरवाही उपचुनाव के दौरान प्रमोद शर्मा और जेसीसी(जे) के दूसरे विधायक देवव्रत सिंह ने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था खुलकर जताई थी.

jccj mla pramod sharma
अमित जोगी का जवाब

पढ़ें- मरवाही की जनता के दिलों में रहता है जोगी परिवार: अमित जोगी

अमित जोगी ने दिया इसका जवाब

अमित जोगी ने ट्विटर पर लिखा कि बलोदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा मेरे भाई समान हैं. व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान करता हूं और आगे भी करता रहूंगा. उनके शब्दों के पीछे की आवाज दूसरे की है. राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वे इस मतभेद को मनभेद में नहीं बदलने देंगे. इस कठिन दौर में ईश्वर हम सबको सदबुद्धि, संयम और साहस दे. ताकि हम अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर सकें'.

Last Updated : Nov 17, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.