ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की हो समीक्षा : सांसद सुनील सोनी

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:52 PM IST

सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में जल जीवन मिशन पर केंद्र सरकार (Jal Jeevan Mission scheme fail in Chhattisgarh) से राज्य सरकार की समीक्षा की मांग की है. अब तक इस योजना का लाभ महज 18 प्रतिशत लोगों को ही मिल पाया है.

Jal Jeevan Mission scheme fail in Chhattisgarh
सांसद सोनी बोले जल जीवन मिशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की हो समीक्षा

रायपुर : सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में जल जीवन मिशन पर केंद्र (Jal Jeevan Mission scheme fail in Chhattisgarh) सरकार से राज्य सरकार की समीक्षा की मांग की है. जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. साल 2023 तक प्रदेश के सभी घरों में इस मिशन का लाभ पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन अब तक सिर्फ 18 प्रतिशत लोगों के घर में ही इसका लाभ पहुंच पाया है. इसको देखते हुए सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में मंत्री से छत्तीसगढ़ सरकार की समीक्षा करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : Parliament Budget Session 2022: दीपक बैज ने बस्तर में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की

जल जीवन मिशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की हो समीक्षा : सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में कहा कि "जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना है. छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार का पैसा आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने टेंडर किया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने आरोप लगने के बाद वह टेंडर निरस्त कर दिया. अभी तक सिर्फ 18 प्रतिशत लोगों को ही छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन का लाभ मिल पा रहा है. प्रधानमंत्री की यह योजना 2023 तक कंप्लीट हो जानी थी, लेकिन अभी तक की स्थिति देखकर यह नहीं लग रहा कि साल 2023 तक यह कंप्लीट हो पाएगी. मैं मंत्री जी से निवेदन करना चाहता हूं कि एक बार छत्तीसगढ़ सरकार की समीक्षा करें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.