ETV Bharat / state

अभनपुर सड़क हादसे में जांच शुरू, जांच टीम ने मौके का लिया जायजा

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 11:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 8:44 AM IST

अभनपुर सड़क हादसे में जांच शुरू हो गई है. जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क का जायजा लिया.

Abhanpur road accident
अभनपुर सड़क हादसे में जांच शुरू

रायपुर: अभनपुर सड़क हादसे मामले में जांच शुरू हो गई है. गुरुवार को इंटर डिपार्टमेंट लीड एजेंसी के टीम (Inter Department Lead Agency Team in Raipur) ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस मौके पर सड़क निर्माण कंपनी के कंसल्टेंट और एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिस वक्त टीम घटना स्थल पर पहुंची उस दौरान हादसे के बाद भी किसी तरह के सुरक्षा के उपाय नजर नहीं आए. जिसकी चलते अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और हैदराबाद की निर्माण कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई है.

10 बिंदुओं पर होगी जांच

बुधवार की सुबह रायपुर से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा (Abhanpur road accident ) हुआ था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए थे. इस मामले की जांच इंटर डिपार्टमेंट लीड एजेंसी कर रही है. जानकारी के मुताबिक टीम पहलुओं पर दुर्घटना की जांच करेगी. वहीं टीम घायलों से पूछताछ करेगी. साथ ही गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार होने की भी जांच की जाएगी. पूरी जांच एआईजी संजय शर्मा के नेतृत्व में होगी.

धमतरी में हाइवा की रफ्तार पर प्रशासन ने लगाम लगाया

राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने भिलाई से निकले थे

भिलाई के सुभाष नागर से कुछ लोग दो गाड़ियों में सवार होकर बुधवार की सुबह राजिम पुन्नी मेला में शामिल (Accident while going to Rajim Punni Mela) होने निकले थे। जिसमें एक गाड़ी राजिम पहुंचने ही वाली थी कि पीछे चल रही गाड़ी अभनपुर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी। दिल दहला देनी वाली इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। सीएम भूपेश बघेल समेत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने घटना पर शोक जताया था। इसी मामले को लेकर गुरुवार को हादसे की जांच करने के लिए इंटर डिपार्टमेंट लीड एजेंसी के सदस्य पहुंचे थे।

Last Updated : Feb 18, 2022, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.