ETV Bharat / state

नवा रायपुर में स्कूल हॉस्टल की छत से गिरकर मासूम की मौत, मामला संदिग्ध

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 7:58 PM IST

छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर (New capital Nava Raipur) के एक स्कूल में बड़ी घटना घटी है. स्कूल के हॉस्टल की छत से गिरकर छह वर्षीय बच्चे की मौत हुई है.

innocent-dies-after-falling-from-roof-of-school-hostel-in-nava-raipur
नवा रायपुर में स्कूल हॉस्टल की छत से गिरकर मासूम की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर (New capital Nava Raipur) में एक बड़ा हादसा हुआ है. स्कूल के हॉस्टल की छत से गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. राखी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बच्चों की मौत संदिग्ध देखी जा रही है. मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.

नवा रायपुर में स्कूल हॉस्टल की छत से गिरकर मासूम की मौत, मामला संदिग्ध
क्या है मामला : दरअसल पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखराडीह गांव स्थित गुडसन एंजिलीन एकेडमी आवासीय स्कूल (Goodson Angeline Academy Residential School at Kharkharadih Village) का है. जहां हॉस्टल की छत से 6 साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई है. हॉस्टल की छत में घटना की रात करीब 40 से ज्यादा बच्चे सो रहे थे. सुबह तकरीबन 6 बजे प्रफुल्ल दुबे नाम का बच्चा हॉस्टल के छत के नीचे जमीन पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. वहां मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी हॉस्टल प्रबंधन को दी प्रबंधन तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. कैसे हुआ हादसा : राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होटल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा में बड़ी चूक देखी जा रही है. यहां पढ़ने वाले बच्चे दूसरे जिलों से हैं .40 से ज्यादा बच्चों को छत में सुलाया जा रहा था. जिस रात यह घटना हुई. उस रात स्कूल की प्रिंसिपल भी छत पर ही सोई हुई थी, लेकिन वह सुबह 5 बजे छत से नीचे आ गई. उसके बाद सुबह 6 बजे बच्चा जमीन पर घायल अवस्था में मिला. मामला क्यों लग रहा है संदिग्ध : इधर सूचना मिलते ही राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिस छत पर बच्चे सोए हुए थे. वहां 5 फीट की बाउंड्री वॉल है. बच्चा कैसे गिरा. घटना किस समय हुई. पुलिस ये भी देख रही है कि उस समय ड्यूटी पर कौन था आखिर बच्चा कैसे गिरा ?

ये भी पढ़ें- खेलते वक्त छत से नीचे गिरी मासूम की इलाज के दौरान मौत

क्या कह रहे हैं अफसर : इस घटना के संबंध में रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर (Raipur Rural Additional SP Kirtan Rathore) ने बताया कि '' यह स्कूल चेन्नई की संस्था पिछले 4 साल से संचालित कर रही है . यहां बहुत से बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. बहुत ज्यादा गर्मी होने की वजह से दो दिन पहले छत पर बच्चों को सुलाया गया था. सुबह 6 बजे 6 साल के बच्चे की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई थी. इस संबंध में जांच की जा रही है. हमने स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखा है. स्कूल प्रबंधन से भी विस्तृत जानकारी ली जा रही है.''

Last Updated : Jun 9, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.