ETV Bharat / state

Independence Day 2023: रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार महिला पुलिसकर्मियों के बैगपाइपर बैंड की होगी प्रस्तुति, परेड ग्राउंड में मनेगा जश्न ए आजादी

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:15 AM IST

Independence Day 2023
रायपुर में स्वतंत्रता दिवस

Independence Day 2023 छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न इस बार खास रहने वाला है. यहां पहली बार महिला पुलिसकर्मी बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति देती नजर आएंगी. इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों के दल ने काफी प्रैक्टिस की है. इसके अलावा 5 अर्धसैनिक बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ी परेड कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वह रायपुर परेड ग्राउंड में झंडा फहराएंगे और 27 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेगे. Chhattisgarh Women Cops Play Bagpiper Band

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम इस बार बेहद खास होगा. इस समारोह में परेड के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों की बैंड बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति देगी. ऐसा पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ की महिला पुलिसकर्मियों का एक बैगपाइपर बैंड रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में हिस्सा लेगी. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बैगपाइपर बैंड में क्या होगा खास ?: महिला पुलिसकर्मियों के दल के बैगपाइपर बैंड की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बैंड की प्रस्तुति को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों और जवानों में खासा उत्साह है. इस बैगपाइपर बैंड में महासमुंद में तैनात 20वीं बटालियन सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) की 35 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. बैंड के सदस्यों को बैगपाइपर बजाने के लिए चंडीगढ़ के पंचकुला में एक महीने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

इस साल रायपुर में राज्य के स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक नया कार्यक्रम शामिल किया गया है.15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड में एक महिला बैगपाइपर बैंड विशेष प्रस्तुति देगा. इस बैंड में 20वीं बटालियन सीएएफ महासमुंद की 35 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. -प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा कार्यक्रम: रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में खास कार्यक्रम होगा. 16 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगी, जिसमें 5 अर्धसैनिक बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल की टीमें शामिल हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुरुष और महिला प्लाटून, छत्तीसगढ़ पुलिस के पुरुष और महिला प्लाटून, नगर पुलिस के पुरुष और महिला प्लाटून की टुकड़ी भी परेड में हिस्सा लेती नजर आएगी. इसके अलावा एनसीसी के गर्ल और ब्वॉयज विंग और पुलिस बैंड की टीमें भी हिस्सा लेती नजर आएंगी.

27 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान: सीएम भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में 27 पुलिस अधिकारियों को पदक और अलंकरणों से सम्मानित करेंगे. समारोह में भारतीय पुलिस पदक, वीरता के लिए पुलिस पदक, सुधारात्मक सेवा पदक, केंद्रीय गृह मंत्री पदक और राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे

Market Buzzing ON Independence Day: बिलासपुर में तिरंगे से सजा बाजार, लोगों की पसंद बनी ट्राई कलर पोशाक
Watch: केरल के सरकारी स्कूल की 1800 छात्राएं सात भाषाओं में गाएंगी देशभक्ति गीत
Independence Day 2023: दंतेवाड़ा में मेरी माटी मेरा देश अभियान, CRPF जवानों ने निकाली बाइक रैली

घुड़सवारी टीम करेगी प्रदर्शन: इस बार जश्न ए आजादी के परेड में घुड़सवारी टीम भी प्रदर्शन करेगी. घुड़सवारी दल में शामिल घोड़ों का यह पहला प्रदर्शन होगा. घुड़सवारी दल सुबह शाम परेड के रिहर्सल में जुटी हुई है. इस परेड का मुख्य रिहर्सल 13 अगस्त को होगा.

Last Updated :Aug 13, 2023, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.